बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी बड़े मियां छोटे मियां और मैदान

0
150
साभार : गूगल

मैदान और बड़े मियां छोटे मियां एकसाथ थिएटर्स में रिलीज हुई थीं। दर्शकों की उम्मीदों पर दोनों फिल्में नाकाम रही और सोमवार को इन दोनों ने जिस तरह से कारोबार किया है उससे यह पूरी तरह से साफ हो गया है कि यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर हो गई हैं।

बड़े मियां छोटे मियां 50 करोड़ के आंकड़े को छूने में नाकामयाब रही है। यह स्थिति तब है जब रविवार को निर्माताओं ने दर्शकों को अपने साथ जोड़ने के लिए एक टिकट पर एक फ्री का ऑफर दिया था। फिल्म ने रविवार को 9 करोड़ का कारोबार किया था।

ईद पर आईं इन दोनों फिल्मों से उम्मीद थी कि ये थिएटर्स में भीड़ लगवा देंगी। पहले 3 महीने में अच्छी खासी हिट्स देख चुका बॉलीवुड नई तिमाही की शुरुआत दमदार तरीके से कर सकता है। दोनों ही फिल्में थिएटर्स में जिस तरह औंधे मुंह गिरी हैं, उसकी उम्मीद शायद ही किसी को रही होगी।

मैदान क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी तारीफें लेकर थिएटर्स में पहुंची। अजय इससे ठीक पहले शैतान जैसी बड़ी हिट देकर आए हैं, इसका भी पॉजिटिव असर पड़ने के आसार थे। पहले ही दिन से इस फिल्म ने जितनी स्लो रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी, वो हर उम्मीद से कम निकली।

रिलीज वाले दिन से पहले के पेड प्रीव्यू मिलाकर पहले दिन अजय की फिल्म 7 करोड़ रुपये ही कमा सकी, शुक्रवार को मैदान की कमाई पहले दिन से ऑलमोस्ट आधी हो गई, मगर शनिवार-रविवार थोड़ी राहत जरूर लेकर आए। वीकेंड में फिल्म की कमाई 22 करोड़ तक ही पहुंच सकी।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि सोमवार ने फिल्म का हाल और ज्यादा बुरा कर दिया है। 5वें दिन अजय की फिल्म ने बड़ी मुश्किल से 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया है और 5 दिन में इसकी कमाई 23.5 करोड़ तक ही पहुंच पाई है।

मैदान के सामने बड़े मियां छोटे मियां को थोड़ी बड़ी फिल्म माना जा रहा था। इसकी कहानी कुछ अलग नहीं रही। अपनी जेनरेशन के टॉप एक्शन स्टार अक्षय और यंग तूफानी एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ को साथ लेकर आई ये फिल्म सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी है।

5वें दिन इस फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अभी तक फिल्म की कुल कमाई 43.5 करोड़ रुपये ही हुई है। फिल्मों की लाइफ बढ़ाने वाले पहले सोमवार को, ये दोनों नई फिल्में मिलकर भी पूरे 5 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाईं।

ये चांस काफी मुश्किल है कि दूसरे हफ्ते के बाद ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ ढंग का कमा सकें। जहां मैदान का रिपोर्टेड बजट 100 करोड़ रुपये है, बड़े मियां छोटे मियां 350 करोड़ की फिल्म बताई जा रही है। ऐसे में इन दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कमाई एवरेज कहलाने से काफी पीछे है और उनका फ्लॉप होना तय हो चुका है।

ये भी पढ़े : सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने के दोनों आरोपी गुजरात के भुज से गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here