शिया पीजी कॉलेज में स्नातक, परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

0
251

लखनऊ। शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ में सत्र 2024-25 में स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी (बायो वर्ग), बीएससी (गणित वर्ग), बीकॉम, बीबीए (आईबी) तथा स्नातकोत्तर स्तर पर एमए समाजशास्त्र, एमए (उर्दू),  एमए (पत्रकारिता एवं जनसंचार), एमएससी (जन्तु विज्ञान), एमकाम (प्योर कामर्स),

एमकाम (व्यवहारिक अर्थशास्त्र) व एलएलबी (त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम) की प्रवेश प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गयी है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रवेश-समिति के निदेशक, डॉ.मिर्ज़ा मोहम्मद अबु तैय्यब ने बताया कि आज से ऑनलाइन आवेदन फार्म मिलना प्रारंभ हो गये हैं।

ऑनलाइन फार्म भरने के लिए अभ्यर्थी महाविद्यालय के एडमिशन पोर्टल www.shiapgcollege.ac.in तथा महाविद्यालय की वेबसाइट www.shiacollege.org पर जाकर आवेदन कर सकते है। प्रवेश हेतु समस्त दिशा-निर्देश एडमिशन पोर्टल/महाविद्यालय की वेबसाइट पर मिल जाएंगे।

डॉ.मिर्ज़ा मोहम्मद अबु तैय्यब ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार लखनऊ विश्वविद्यालय तथा लखनऊ विश्वविद्यालय से सहयुक्त सभी महाविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए सर्वप्रथम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थियों को रुपये 100/- भुगतान करके लखनऊ विश्वविद्यालय पंजीकृत सं0 (LURN) प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें : शिया पीजी कॉलेज : करियर काउंसलिंग के पहले दिन विशेषज्ञों ने साझा किए सफलता के सूत्र

महाविद्यालय ने इसको द्रष्टिगत रखते हुए कालेज के एडमिशन पोर्टल पर LURN का लिंक दे दिया है जिस पर जाकर अभ्यर्थी पंजीकरण संख्या प्राप्त कर लेंगे। शिया महाविद्यालय में स्नातक व परास्नातक दोनों स्तर के आवेदन फार्म का शुल्क रु0 1000/- (एक हजार रूपए) निर्धारित किया गया है।

प्राचार्य प्रो.एस शबीहे रज़ा बाक़री ने कहा कि पिछले दिनों शिया महाविद्यालय में उन्नत, गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए परिसर के अन्दर आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के साथ-साथ काफी सुविधाएं विकसित की गई है। आज के समय में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल शिक्षा व्यवस्था के लिए अनिवार्य अंग है।

इसको दृश्टिगत रखते हुए शिया महाविद्यालय में लीज लाइन के साथ 100 एमबीपीएस स्पीड की फ्री वाई-फाई की सुविधा सभी छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई है। महाविद्यालय द्वारा अपना ई-कन्टेंट पोर्टल विकसित किया गया है जिस पर शिक्षकों द्वारा विषय से संबधित ई-कन्टेंट, स्टडी मटीरियल, पीपीटी एवं वीडियो अपलोड किये जाते है।

महाविद्यालय की लाइब्रेरी में उपयुक्त मात्रा में भौतिक रूप से उपलब्ध किताबों के साथ-साथ ई-लाइब्रेरी की भी सुविधा उपलब्ध है। जिसके द्वारा छात्र-छात्राएं ई-बुक, ई-जनरल का भी उपयोग अध्ययन के लिए कर सकते है।

लाइब्रेरी की अपनी अगल वेबसाइट है, जिसके माध्यम से जो छात्र परिसर में मौजूद नहीं भी है वो भी लाइब्रेरी की ई-सुविधाओं का उपयोग कर सकते है। महाविद्यालय आधुनिक शिक्षा प्रणाली के सभी माध्यमों को अपनाने और लागू करने में अग्रणी रहा है। महाविद्यालय के अन्दर सभी सुविधाओं युक्त 10 स्मार्ट क्लास रूम बनाए गए है।

इसके अलावा प्रत्येक विभाग में आईसीटी सुविधायुक्त व्याख्यान कक्ष मौजूद है। शिया महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय से संयुक्त अकेला महाविद्यालय है जिसमें डेटा रिसोर्स सेल स्थापित है। इस डेटा रिसोर्स सेल में सूचनाओं को संग्रहित करने के साथ-साथ सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे-डीजी-शक्ति, एबैकस आदि को लागू करने में मदद मिलती है।

वहीं शाषन व निदेशालय के स्तर पर मांगी गई सूचनाओं को प्रदान करना सुगम हो पाता है। शिया कालेज डेटा रिसोर्स सेल ऑनलाइन माध्यम से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा संम्बधित पोर्टल सेतु का काम भी करता है।

शिया महाविद्यालय अपने आप में अकेला महाविद्यालय है जिसमें एन.सी.सी की आर्मी, नेवल एवं एअर सहित तीनों विंग विद्यमान है। महाविद्यालय में एनएसएस की पॉच इकाइयाँ सक्रिय रूप से कार्य करती है।

शिया  महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों को छात्रों के विकास के लिए आवश्यक मानता है और उनकी देख-रेख व बेहतर प्रदर्शन में शिया महाविद्यालय अग्रणी स्थान रखता है।

इस वर्ष महाविद्यालय मेें स्नातक स्तर पर एलएलबी ऑनर्स (पांचवर्षीय पाठ्यक्रम) तथा बीए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) तथा स्नातकोत्तर पर एमए (राजनीतिक शास्त्र) तथा एमए (शिक्षाशास्त्र) व एमए (इतिहास) के प्रवेश भी प्रारम्भ हो जाएगें।

डॉ.तैय्यब ने बताया कि प्रवेश सम्बन्धी किसी भी समस्या या आवश्यकता पड़ने पर अभ्यर्थी महाविद्यालय के सीतापुर रोड, परिसर पर सम्बन्धित काउंटर पर प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 4ः00 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।

प्रवेश से सम्बन्धित किसी भी समस्या अथवा जानकारी के लिये ई-मेल  [email protected] व हेल्पलाइन नम्बर- 7080372122, 9682815122, 8090578428 से सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here