राजस्थान से अपनी हार का हिसाब किताब चुकता करेगी लखनऊ

0
141
साभार : गूगल

आईपीएल के 44वें मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स और राजस्थान की टक्कर होने जा रही है। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेगी।

इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे टकरा रही है। राजस्थान इस सीजन में धमाकेदार फॉर्म में चल रही है। टीम 8 मैचों में से 7 में जीत हासिल कर 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।

लखनऊ इस सीजन में 5 मैचों में जीत के साथ टॉप में बरकरार है। इस सीजन में पहली बार लखनऊ राजस्थान से टकराई थी तो उसे हार मिली थी। ऐसे में अपने घर में लखनऊ से हार का बदला लेना चाहेगी।

ये भी पढ़ें : कौन है आईपीएल टीमों की सबसे अमीर महिला मालकिन?

लखनऊ के इकाना की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। इस साल इस मैदान पर 4 आईपीएल मैच हो चुके हैं, जिसमें कुल 1363 रन बने हैं। गेंदबाजी की बात करें तो मैदान पर इस सीजन में कुल 156 ओवर डाले चुके हैं जिसमें कुल 47 विकेट गिरे हैं।

ये भी पढ़ें : इकाना स्टेडियम में पीतांबर पहन कर क्रिकेट के दीवानों ने किए माही के दर्शन

ऐसे में यह माना जा सकता है कि इकाना की पिच बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी के लिए मददगार रही है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम की कोशिश होगी कि वह पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा कर गेंदबाजों की मदद से उसका बचाव करें।

ये भी पढ़ें : आईपीएल : केएल राहुल व क्विंटन डी कॉक ने दिलाई लखनऊ को जीत

लखनऊ सुपरजाइंट्स : केएल राहुल (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, एश्टन टर्नर, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डी कॉक, अमित मिश्रा, अरशद खान, मोहसिन खान, युद्धवीर सिंह चरक, यश ठाकुर, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, शमर जोसेफ, डेविड विली, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, अर्शिन कुलकर्णी, दीपक हुडा, आयुष बदोनी

राजस्थान रायल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, नंद्रे बर्गर , युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here