लखनऊ। लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) के तत्वावधान में ग्रीष्म कालीन नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 12 मई से एलसीए कुड़िया घाट मुक्ती धाम हुसैनाबाद चौक सेंटर पर लगाया जाएगा।
इस शिविर में 8 से 16 साल तक के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। शिविर में सुबह 6 से 9 बजे तक व शाम 4 बजे से 7 बजे तक अभ्यास होगा। इस शिविर के माध्यम से उत्तर प्रदेश टीम मे चयनित होने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 25,000 रुपए पुरस्कार में दिये जाएंगे।
मंडल टीम में चयन होने पर पाच हजार रुपए दिए जाएंगे जबकि लखनऊ ज़िले की टीम में चयनित होंने वाले खिलाड़ियो को खेल का सामान उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर मे गैर जनपद के पहले आवेदन करने वाले 10 खिलाड़ियो को अकादमी अपना हास्टल उपलब्ध कराएगी।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न: 9335245705,9889006622 या अकादमी के कार्यालय एलसीए हास्टल, राधाग्राम कालोनी, हरदोई रोड से संपर्क कर सकते है।
ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया की कीर्ति स्कीम के लिए लखनऊ में 6 से 10 मई तक ट्रायल