लखनऊ। मोइन खान (4 विकेट) की गेंदबाजी के बाद रामू यादव (नाबाद 65) के आतिशी शतक से सीआईडी इलेवन ने द्वितीय श्री बलदेव मेहता स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में अवीशा मेहता इलेवन को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
द्वितीय श्री बलदेव मेहता स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर खेले गए सेमीफाइनल में अवीशा मेहता इलेवन ने 19.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। अपूर्व (63 रन, 39 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। रजत सिंह चौहान ने 20 एवं विनीत सिंह व इंदर ने 18-18 रन बनाए।
सीआईडी इलेवन से मोइन खान ने 4 विकेट चटकाए। राजेश दुबे व अमरदीप सिंह ने 2-2 जबकि रजनीकांत व रामू यादव ने 1-1 विकेट झटके। जवाब में सीआईडी इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ये भी पढ़ें : सत्येंद्र के पंजे से जीटीबी कानपुर लीजेंड्स फाइनल में
टीम ने शीर्ष दो विकेट 8 रन के कुल स्कोर पर गंवा दिए थे। फिर शिशिर पाण्डेय ने 31 गेंदों पर 5 चौके व 1 छक्के से 47 रन व अभिषेक सैनी ने 37 गेंदों पर 2 चौके व 1 छक्के से 39 रन जोड़े।
वहीं रामू यादव ने 37 गेंदों पर 6 चौके व 3 छक्के से नाबाद 65 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। अवीशा मेहता इलेवन से सुशील राय ने 3 जबकि मनीष मिश्रा व रूद्र प्रताप सिंह ने 1-1 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच सीआईडी इलेवन के रामू यादव चुने गए।