कानपुर। उत्तर प्रदेश में क्रिकेट के विकास के लिए केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स फाउण्डेशन द्वारा आयोजित होने वाली जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए कल समाप्त ई.रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भारी उत्साह देखने को मिला। पूरे प्रदेश के 43 डिस्ट्रिक्स से 674 खिलाड़ियों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराये हैं।
संस्था के सचिव संजय शुक्ला ने बताया कि वैसे देखा गया है कि रजिस्ट्रेशन से ट्रायल में बच्चे विभिन्न कारणों से कम हो जाते हैं, परन्तु रजिस्ट्रेशन के अनुसार 9 वर्ष के 29, 10 वर्ष के 136, 11 वर्ष से कम के 255 व 12 वर्ष से कम उम्र के 254 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराये हैं।
सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन 408 कानपुर जोन, 135 लखनऊ जोन से हुए हैं। आज से कानपुर साऊथ मैदान पर बैच का वितरण प्रारम्भ हो गया। ट्रॉयल 3 मई से 5 मई तक किये जायेंगे।
कानपुर में J. N. T. अंडर-12 को लेकर खिलाड़ियों में भारी उत्साह pic.twitter.com/FYsdp8ZUaX
— syed mohammad abbas (@syedmohammadab1) May 1, 2024