टीम इंडिया के चयन पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

0
178
फोटो : साभार सोशल मीडिया

दिव्य नौटियाल

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में कई तरीके के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टीम में केएल राहुल को जगह नहीं दी गई है जबकि गिल और रिंकू सिंह जैसे t20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को भी बाहर रखा गया है।

नहीं शिवम दुबे और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे लेकिन मौजूदा टीम को देखने के बाद चयन को लेकर कई तरीके के सवाल उठ रहे हैं। टीम में केएल राहुल शुभमन गिल रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के न होने पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि तीनों खिलाड़ियों का आईपीएल सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। बात अगर कल राहुल कि जाए तो हाल में उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहा था।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो बीच में बाहर हो गए थे और फिर उन्होंने अपनी फिटनेस साबित करने के लिए आईपीएल का सहारा लिया।

केएल राहुल की करें तो उन्होंने 9 पारियों में 42 की औसत से 378 रन बनाए हैं जबकि  पंत ने 44 की औसत, 158 की स्ट्राइक रेट से 398 रन और सैमसन ने 77 की औसत, 161 के स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने संजू सैमसन और पेंट को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया है।

वहीं लोकेश राहुल को वर्ल्ड कप टीम में जगह क्यों नहीं मिली, इस सवाल के जवाब में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का कुछ और ही कहना है और इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि सैमसन मिडिल ऑर्डर में बढ़िया बैटिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : कौन है आईपीएल टीमों की सबसे अमीर महिला मालकिन?

ऋषभ पंत पांच नंबर पर अच्छा कर रहे हैं, लेकिन केएल आईपीएल में अपनी टीम के लिए ऊपर बैटिंग कर रहे हैं। वह एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं, लेकिन बैटिंग ऑर्डर के चलते जगह नहीं बना पाए।

कुल मिलाकर केएल राहुल के एक बड़ा झटका है। सिलेक्शन कमिटी ने आईपीएल की मौजूदा फॉर्म को देखकर टीम का चयन किया है अब यह देखना होगा कि t20 विश्व कप में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। भारत के रिजर्व खिलाड़ी-शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here