कायम, जैनुल और जाफर की तिकड़ी से यूनिटी कॉलेज की 4-0 से जीत

0
90

लखनऊ। आगरा के सेंट पीटर्स कालेज मैदान पर खेले जा रहे सुब्रतो बालक अण्डर-17 फुटबॉल कप के रोमांचक व एकतरफा मुकाबले में यूनिटी कॉलेज लखनऊ ने कानपुर को 4-0 गोल से हराकर अगले दौर में जगह पक्की कर ली।

यूनिटी कालेज की ओर से कायम जैदी, जैनुल इमाम और अली जाफर की तिकड़ी ने हरफनमौला प्रदर्शन कर प्रतिद्वंद्वी टीम कानपुर को खेल के पूरे समय तक छकाते हुए आसान जीत हासिल कर ली।

सुब्रतो बालक अण्डर-17 फुटबॉल कप

खेल के पहले हाफ में यूनिटी कालेज की ओर से कायम जैदी और जैनुल इमाम ने 1-1 गोल दाग कर टीम को मजबूती प्रदान की।

खेल के दूसरे हाफ में दोनों टीमों जब मैदान में उतरी तो कुछ देर दोनों के बीच आक्रामक प्रदर्शन देखने को मिला। दूसरे हाफ में करीब 15 मिनट तक दोनों ओर से कोई गोल नही हुआ। खेल के बचे 10 मिनट में यूनिटी की ओर से अली जाफर ने गोल दागकर टीम का स्कोर 3-0 पहुंचा दिया।

कानपुर को एकतरफा मुकाबले में दी करारी शिकस्त

वहीं खेल के अंतिम क्षणों में यूनिटी को एक स्वयं के गोल का फायदा मिला जिसकी बदौलत विपक्षी टीम कानपुर को 4-0 से हरा दिया।

बताते चले कि एसोसिएशन फुटबॉल में, स्वयं का गोल तब होता है जब कोई खिलाड़ी गेंद को अपनी ही टीम के गोल में जाने का कारण बनता है, जिसके परिणामस्वरूप विपक्षी टीम को गोल मिलता है।

रक्षक अक्सर खतरनाक गेंदों को पेनल्टी क्षेत्र में पीछे घुमाते हैं, विशेष रूप से क्रॉस, किक मारकर या गेंद को अपने गोल, लाइन के पीछे खेल से बाहर कर देते हैं।

ये भी पढ़ें : अमान रिजवी के कमाल से यूनिटी कॉलेज ने जीता खिताब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here