डीएडी स्पोर्ट्स फाइनल में, टीडीसी से होगी खिताबी भिड़ंत

0
218

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच जीशान अजहर (56) के आतिशी अर्धशतक से डीएडी स्पोर्ट्स ने तृतीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल टी-20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ट्रिपल सेवन क्लब को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल में डीएडी स्पोर्ट्स की टक्कर टीडीसी से होगी जिसने दूसरे सेमीफाइनल में क्रिकेट बड्डीज को 6 विकेट से मात दी। कॅरियर क्रिकेट ग्राउंड पर पहले सेमीफाइनल में ट्रिपल सेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 124 रन बनाए।

तृतीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल टी-20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट

अमरदीप सिंह ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। उसके अलावा अजय द्विवेदी ने 26 व महिराज सिंह ने नाबाद 16 रन का योगदान किया।

डीएडी स्पोर्ट्स से सुधीर सिंह व फैजान खान ने 2-2 जबकि सईद व वरुण श्रीवास्तव ने 1-1 विकेट चटकाए। जवाब में डीएडी स्पोर्ट्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.4 ओवर में 2 विकेट पर 128 रन बनाकर मैच जीत लिया।

अभिषेक मिश्रा व अंशुल मेहरोत्रा ने 23-23 रन बनाकर टीम को उम्दा शुरुआत दी। इसके बाद जीशान अजहर ने 31 गेंदों पर 8 चौके व 1 छक्के से आतिशी 56 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। ट्रिपल सेवन से अमरदीप सिंह व दीपक तनेजा को 1-1 विकेट मिले।

ये भी पढ़ें : तेज वारियर्स और क्रिकेट बड्डीज की एकतरफा जीत

इसी ग्राउंड पर दूसरे सेमीफाइनल में टीडीसी ने क्रिकेट बड्डीज को 6 विकेट से मात दी। टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज अफसर सिद्दीकी ने आतिशी 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। क्रिकेट बड्डीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 136 रन बनाए।

अमित शर्मा ने 46 गेंदों पर 3 चौके व 1 छक्के से सर्वाधिक 49 रन बनाए। वहीं करुणेश उपाध्याय ने 30 व सूरज श्रीवास्तव ने 22 रन जोड़े। टीडीसी से अनिल लाल व राजेंद्र कुमार ने 2-2 जबकि अशोक शुक्ला, अजीम रहमान व डा.एहसन ने 1-1 विकेट चटकाए।

जवाब में टीडीसी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.5 ओवर में 4 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज अफसर सिद्दीकी ने 46 गेंदों पर 5 चौके व 8 छक्के से आतिशी 89 रन बनाए।

इसके बाद जीत में आदिल खान ने 12 व अफजल ने 16 रन का योगदान किया। क्रिकेट बड्डीज से संजय सिंह ने 2 जबकि अरविंद मिश्रा व अखिलेश अग्रवाल ने 1-1 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here