एडीजी ने उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए योग्य एनसीसी कैडेटों को किया सम्मानित

0
130

लखनऊ। एनसीसी निदेशालय (उत्तर प्रदेश) के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार ने 3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी लखनऊ का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य पिछले प्रशिक्षण सत्र के दौरान यूनिट के प्रदर्शन की समीक्षा करना और नेवल एनसीसी के प्रशिक्षण का मूल्यांकन करना था।

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के ग्रुप कमांडर और नेवल यूनिट के कमान अधिकारी ने एडीजी का स्वागत किया। कैडेटों ने एडीजी के लिए गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया, जिसके पश्चात उन्हें गोमती रिवर फ्रंट पर प्रशिक्षण गतिविधियों, सीमैन -शिप कौशल आदि पर एक ब्रीफिंग दी गई।

अपर महानिदेशक ने की नेवल एनसीसी यूनिट में कैडेटों के प्रशिक्षण की समीक्षा

अपने इस दौरे पर एडीजी ने प्रशिक्षण वर्ष 2023-24 के दौरान उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए योग्य कैडेटों को पुरस्कृत किया। लीडिंग कैडेट दिव्या वशिष्ठ और कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर सत्यम कुमार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डीजी एनसीसी प्रशस्ति बैज से सम्मानित किया गया।

लीडिंग कैडेट अमन सिंह को भारतीय तटरक्षक जहाज ‘समुद्र पहरेदार’ पर overseas deployment camp के सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया, जिस दौरान कैडेट अमन ने फिलीपींस, वियतनाम और ब्रुनेई का दौरा किया।

ये भी पढ़ें : नर्सिंग कॉलेज, कमान अस्पताल, मध्य कमान में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

मेजर जनरल विक्रम कुमार ने लखनऊ के सभी 14 संबंधित संस्थानों में कैडेटों के नौसैनिक प्रशिक्षण में सुधार के लिए यूनिट द्वारा किए गए समर्पित प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कैडेटों के संस्थागत और क्षेत्रीय प्रशिक्षण को बेहतर बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए।

ये भी पढ़ें : 5 यूपी एअर स्क्वाड्रन एनसीसी लखनऊ यूनिट में एएनओ कान्फ्रेन्स आयोजित

एडीजी ने कैडेटों से आचरण और अनुशासन के उच्चतम मानक बनाए रखने, सभी प्रशिक्षण और साहसिक गतिविधियों में गहरी रुचि लेने और नेतृत्व गुणों को विकसित करने के लिए इस अवसर का उपयोग करने का आग्रह किया।

उनका यह दौरा यूनिट स्टाफ को तथा कैडेटों को आगामी कार्यक्रमों और शिविरों में अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए प्रेरित करने का काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here