आईबीएसए जूडो ग्रांड प्री में भाग लेने भारतीय दृष्टिबाधित जूडोका पहुंचे तिब्लिसी

0
190

लखनऊ। बुलंद हौसलों के साथ भारत की आठ सदस्यीय दृष्टिबाधित जूडो टीम आईबीएसए जूडो ग्रांड प्री में भाग लेने के लिए जार्जिया की राजधानी तिब्लिसी पहुंच गई। भारतीय टीम में दो खिलाड़ियों सहित 6 ऑफीशियल्स भाग ले रहे हैं।

इस टूर्नामेंट के बाद तय होगी पेरिस पैरालंपिक में भारतीय दृष्टिबाधित जूडोकाओं की भागीदारी

जार्जियन पैरालंपिक कमेटी द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट पेरिस पैरालंपिक-2024 के लिए आखिरी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन व पदक जीतने पर उन्हें आगामी पैरालंपिक के लिए डबल अंक भी मिलेंगे।

इस प्रतियोगिता के बाद ही यह तय होगा कि भारत के कौन जूडोका पेरिस पैरालंपिक-2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का शिविर इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन द्वारा इंडियन पैरा जूडो अकादमी, हलवासिया कोर्ट में आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें : इंडियन ऑयल ने इंडियन पैरा जूडो एकेडमी को दी जूडो मैट्स की सौगात

इसमें मुख्य कोच मुनव्वर अंज़ार एवं सहायक कोच सोमा नगाऊ ने ट्रेनिंग दी। भारतीय टीम में खिलाड़ियों के अलावा एक मुख्य कोच, 1 महिला कोच, 1 सहायक कोच, 1 स्कार्ट, 1 फिज़ियोथेरेपिस्ट एवं 1 टीम लीडर हैं। टीम में चयनित कपिल परमार व कोकिला कई बार राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश को गौरवान्वित कर चुके हैं।

भारतीय टीम इस प्रकार हैं:- कपिल परमार, कोकिला, मुख्य कोच : मुनव्वर अंज़ार, महिला कोच : आयशा मुनव्वर, सहायक कोच : सोमा नगाऊ, स्कार्ट : भगवान दास, फिजियोथेरेपिस्ट : रोमा दिली जोगलेकर, टीम लीडर : मुकेश कुमार मेश्राम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here