डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में लगा मार्शल आर्ट का समर कैम्प

0
169

लालगंज रायबरेली। मार्शल आर्ट का छः दिवसीय समर कैम्प कस्बे के डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शुरू किया गया जिसमे जिले के लगभग दो सौ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस कैम्प में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम का चयन भी किया जाएगा।

जिला मार्शल आर्ट संघ रायबरेली के जिला सचिव अताउर रहमान ने बताया की मार्शल आर्ट का यह समर कैम्प जिला एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया इस समर कैम्प में खिलाड़ियों को तीन टाइम सुबह साढ़े चार बजे फिजकल एक्टिविटी दोपहर में खेल को बारीकियां तथा शाम को 4 बजे से फाइट की टेक्निक्स कराई जाती है।

उन्होंने बताया की कैम्प का आयोजन हर वर्ष किया जाता है जिससे जिले के खिलाड़ियों को बेहतर बनाया जा सके। इस वर्ष वूशु और ताइक्वांडो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं मई से जून तक आयोजित हो रही हैं इस कैम्प से जिले के खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा पदक खिलाड़ी जीत कर लायेंगे।

इस कैम्प में लालगंज मार्शल आर्ट क्लब, एमसीएफ मार्शल आर्ट क्लब,आर्यन मार्शल आर्ट क्लब टिकरा, जे एस मार्शल आर्ट क्लब भोजपुर,रायबरेली मार्शल आर्ट क्लब, डलमऊ मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ी भाग ले रहे है यह कैम्प 14 मई से 19 मई तक चलेगा 19 मई को ही वूशु की सब जूनियर तथा जूनियर बालक,बालिका जिला टीम का चयन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता में लालगंज की तीन खिलाड़ी दिखाएंगी दम

वूशु की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में 23 से 26 मई तक आयोजित होगी। इस कैम्प में सन्त लाल, डिम्पी तिवारी, पूनम यादव, अखण्ड दीप सोनकर, महताब आलम, सलमान खान, जितेन्द्र प्रजापति, अनुराग यादव आदि लोग उपस्थित रहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here