राष्ट्रीय ताइक्वांडो में यश ताइक्वाण्डो एकेडमी के खिलाड़ियों ने जीते 3 स्वर्ण सहित 5 मेडल

0
342

लखनऊ। यश ताइक्वाण्डो एकेडमी लखनऊ के खिलाड़ियों ने गौतमबुद्ध नगर में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण, एक रजत तथा एक कांस्य पदक हासिल किए। गत 7 से 10 मई तक आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में एकेडमी के 7 खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया था।

कोच व सचिव हिमप्रीत सिंह ने बताया कि कैडेट पूमसे पुरुष एकल वर्ग में अक्षज चर्तुवेदी ने गोल्ड मेडल, कैडेट महिला  के अण्डर 44 किग्रा. वर्ग में आयुषी जोशी ने रजत तथा कैडेट पुरुष  के अण्डर 45 किग्रा. भार वर्ग में रनवीर सिंह बिष्ट ने कांस्य पदक जीता।

ये भी पढ़े : विश्व चैंपियनशिप में पहली बार उतरी नीतू की आक्रामक अंदाज से एकतरफा जीत

जूनियर पुरुष वर्ग के अण्डर 45 किग्रा. में शिवम जोशी ने स्वर्ण तथा जूनियर महिला वर्ग के अण्डर 68 किग्रा.वर्ग में गार्गी कृष्णा ने स्वर्ण पदक जीता।

खिलाड़ियो के प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। इस बारे में यश ताइक्वाण्डो एकेडमी के अध्यक्ष राजकुमार तथा सचिव हिमप्रीत सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इसी प्रकार का प्रदर्शन आगे भी बरकरार रखना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here