लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कृतज्ञ सिंह (94) की उपयोगी पारी से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) ने 40वीं ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को 3 विकेट से पराजित किया।
40वीं ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट
आयुष क्रिकेट अकादमी देहरादून में खेले गए मैच में उत्तराखंड ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 254 रन का स्कोर बनाया। टीम से सलामी बल्लेबाज युवराज चौधरी (67 रन, 104 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) के बाद अग्नि चोपड़ा (93 रन, 84 गेंद, 8 चौके, 5 छक्के) ने भी अर्धशतक जड़ा।
निचले क्रम में निखिल पुंडीर ने नाबाद 33 रन जोड़ें। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ से रोहित द्विवेदी और अभिषेक कौशल ने 2-2 विकेट चटकाए। जमशेद आलम, नमन तिवारी व कृतज्ञ सिंह को 1-1 विकेट मिले।
जवाब में लखनऊ ने 46.4 ओवर में 7 विकेट पर 257 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज अजीत वर्मा (11) व मोहित यादव (32) ने पारी की शुरुआत की। हालांकि अजीत वर्मा चौथे ओवर की पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद शौर्य 24 रन ही बना सके।
ये भी पढ़ें : तिब्लिसी ग्राण्ड प्री जूडो : भारत के कपिल परमार का गोल्डन दांव
इस मुश्किल हालता में कृतज्ञ सिंह ने 114 गेंदों पर 6 चौके व 5 छक्के से 94 रन बनाए और महज 6 रन से शतक से चूक गए लेकिन टीम की जीत नींव रख दी।
इसके बाद अभिषेक कौशल ने नाबाद 40 व नमन तिवारी ने नाबाद 19 रन बनाकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। उत्तराखंड से युवराज चौधरी ने 2 विकेट चटकाए। जगमोहन, निखिल पुंडीर, हिमांशु बिष्ट व अवनीश को 1-1 विकेट मिले।