लखनऊ। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के द्वारा कार्यालय आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता के प्रागंण में स्थित यूपी उपभोक्ता सहकारी संघ लि के सहकारी एकीकृत विक्रय केन्द्र का लोकार्पण किया गया।
विक्रय केन्द्र द्वारा सिमफेड, ट्राईफेड, यूपीएसएस, इफको, कृभकों, एफपीओ एवं अन्य सहकारी संस्थाओं के उत्पाद न्यूनतम मूल्य पर विक्री किये जायेंगे। सहकारिता मंत्री ने अपने उद्बोधन में यूपीएसएस द्वारा कराये गये उक्त कार्यों की सराहना की गयी।
यूपी उपभोक्ता सहकारी संघ लि के सहकारी एकीकृत विक्रय केन्द्र का लोकार्पण
इसके साथ इस बात पर बल दिया कि प्रदेश की सहकारी संस्थाओं को विशेष प्रयासों द्वारा लाभ पर लाने हेतु कार्य किये जाए।
उन्होंने यूपीएसएस के सहकारी एकीकृत विक्रय केन्द्र के माध्यम से विक्रय किये जाने वाले सहकारी उत्पादों के महत्व को सराहा गया एवं कहा कि एकीकृत विक्रय केन्द्र के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने वाले सहकारी खाद्य उत्पाद आर्गेनिक एवं सस्ते होने के कारण जनमानस के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे।
ये भी पढ़े : सरकार की पहल से रोशन हो रही ग्रामीण और शहरी महिलाओं की जिंदगी
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे खाद्य उत्पादों को प्रदेश की जनता को उपलब्ध कराने हेतु यूपीएसएस द्वारा प्रदेश के अन्य जनपदों में भी इसी तरह के एकीकृत विक्रय केन्द्र खोले जायें। इसके साथ अन्य प्रदेशों के उत्पाद यथा अमूल के उत्पादन एवं विपणन की भॉति यूपीएसएस द्वारा प्रदेश की सहकारी संस्थाओं के उत्पादो के विपणन का कार्य किया जाए।
सहकारिता मंत्री ने ये भी कहा कि यूपीएसएस को केन्द्र और राज्य की अन्य एजेन्सियों से जोड़कर यूपीएसएस के कार्य को बढाया जाय।सहकारिता मंत्री ने प्रदेश की सभी सहकारी संस्थाओं को ठीक करके लाभ में लाने पर जोर दिया गया एवं कहा गया कि सहकारिता को प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पर एवं प्रदेश को देश में प्रथम स्थान पर लाने हेतु एकीकृत प्रयास किये जाय।
ये भी पढ़े : गौ सेवकों के बच्चे कान्हा उपवन गौशाला में रहकर कर सकेंगे पढ़ाई-लिखाई
यूपीएसएस के प्रबन्ध निदेशक राजीव यादव द्वारा उक्त बिक्रय केन्द्र के माध्यम से सहकारी बन्धुओं एवं जनमानस हेतु उपलब्ध कराये जाने वाले सहकारी उत्पादों के सम्बन्ध में सहकारिता मंत्री को विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करायी गयी। इसके साथ ही सहकारिता मंत्री ने यूपी उपभोक्ता सहकारी संघ लि के मुख्य भवन के हुये जीर्णोद्वार का भी लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सहकारिता द्वारा कहा गया कि प्रदेश की सहकारी संस्थाओं/एफपीओ के उत्पादों के मार्केटिंग का कार्य यूपीएसएस के सहकारी एकीकृत विक्रय केन्द्र के माध्यम से किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, यूपीएसएस अध्यक्ष संजीव जैन गोयल, यूपीएसएस उपाध्यक्ष अरिजीत सिंह, यूपीएसएस संचालक नवलेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव सहकारिता बीएलमीणा, विशेष सचिव सहकारिता अच्छे लाल यादव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बताते चले कि सिमफेड कर्नाटक राज्य की एक शीर्ष सहकारी संस्था है जिसके द्वारा जनमानस के स्वास्थ को दृष्टिगत रखते हुए शुद्ध आग्रेनिक खाद्य उत्पाद यथा चावल, गरम मसाले एवं विभिन्न प्रकार की दालें इत्यादि के उत्पादन एवं विपणन का कार्य किया जाता है।
ट्राईफेड संस्था ट्राइवल अफेयर्स मिनीस्ट्री, भारत सरकार के अधीन गठित एक संस्था है जिसके द्वारा स्वंय सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों- गरम मसाले, पेन्टिंग, शाल, साड़ियां, कुर्ती, शर्ट के साथ ही अन्य हस्तशिल्प के उत्पादों के विपणन का कार्य किया जाता है।
यूपीएसएस द्वारा परम्परागत उपभोक्ता वस्तुओं की बिक्री का कार्य किया जाता है। इफको एवं कृभकों द्वारा कृषकों के लिए विभिन्न प्रकार के उर्वरकों एवं उपभोक्ता वस्तुओं के विपणन का कार्य किया जाता है।
सहकारिता विभाग के अधीन पंजीकृत एफपीओ एवं अन्य सहकारी संस्थाओं के उत्पादों के विपणन हेतु सहकारी एकीकृत विक्रय केन्द्र द्वारा उत्पादों के बिक्री हेतु प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जायेगा।