बोर्ड परीक्षा में सीएमएस कैम्ब्रिज का शानदार प्रदर्शन

0
151

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के कैम्ब्रिज सेक्शन के मेधावी छात्रों ने आईजीसीएसई (कक्षा-10) एवं ए-लेवल (कक्षा-12) की कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा में शानदार परीक्षाफल देकर लखनऊ का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है।

कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल एसेसमेन्ट एजूकेशन (सीएआईई) ने मार्च 2024 में सम्पन्न हुई बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं। इस वर्ष, आईजीसीएसई (कक्षा-10) कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा में सीएमएस छात्रों ने 48 ।’ ग्रेड एवं 57 । ग्रेड अर्जित कर अपने शानदार शैक्षणिक प्रदर्शन से विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

अंशिका सेठ ने 6 ।’ ग्रेड एवं 1 । ग्रेड, नयनतारा भाटिया ने 5 ।’ ग्रेड एवं 1 । ग्रेड, अर्णव अग्रवाल ने 4 ।’ ग्रेड एवं 3 । ग्रेड, उथित यादव ने 4 ।’ ग्रेड एवं 2 । ग्रेड, अक्षिता श्रीवास्तव एवं खुशी सिंह ने 4 ।’ ग्रेड एवं 1 । ग्रेड, मुस्तफा नबी शाह ने 3 ।’ ग्रेड एवं 4 । ग्रेड, अर्जुन देव बाबर एवं अनुश्री जालान ने 3 ।’ ग्रेड एवं 2 । ग्रेड अर्जित कर टॉप किया है।

इस प्रतिष्ठित परीक्षा में जहाँ एक ओर सीएमएस कैम्ब्रिज की छात्रा अंशिका सेठ एवं आर्यन राजशेखर ने क्रमशः केमिस्ट्री एवं मैथ्स में 98-98 अंक अजित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है तो वहीं दूसरी ओर अक्षिता श्रीवास्तव एवं अर्णव अग्रवाल को आईसीई सार्टिफिकेशन में डिस्टिंक्शन अर्थात विशेष योग्यता से नवाजा गया है।

ये भी पढ़े : बुद्धपूर्णिमा को हुआ विश्व एकता एवं विश्व शान्ति का उद्घोष

इसी प्रकार, ‘।’ लेवल (एडवांस लेविल) कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा (कक्षा-12) में सुमाया ने 3 । ग्रेड एवं शुभ ने गणित में । ग्रेड अर्जित कर अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया है।

सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि ये परीक्षा परिणाम छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सीएमएस की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here