मैत्री नाइट क्रिकेट मैच : जजेज एकादश ने लखनऊ एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन को 37 रन से हराया

0
164

लखनऊ। शनिवार की रात राजधानी लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम गवाह बना हाई कोर्ट जजेज़ व वकीलों के बीच खेले गए बेहतरीन नाइट मैच का।

लखनऊ में अक्टूबर में होगा 36वां आल इंडिया लॉयर्स क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन बनाम जजेज़ एकादश के बीच दूधिया रोशनी में खेले गए मैत्री मैच में जजेज़ एकादश ने 37 रन से जीत दर्ज की। इससे पूर्व इस मैच का उद्घाटन बांबे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी के उपाध्याय ने किया।

इस मैच में जजेज़ एकादश की कप्तानी सीनियर जस्टिस सीनियर जज एआर मसूदी ने की। वहीं लखनऊ एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन की कप्तानी एडिशनल चीफ स्टैंडिंग कॉउंसिल मनीष मिश्र ने की।

ये भी पढ़ें : गौतमबुद्ध नगर का दबदबा, सब जूनियर व जूनियर दोनों वर्गो में फिर बना ओवरऑल चैंपियन

मैच में टॉस जीत कर लखनऊ एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जजेज़ एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 139 रन का स्कोर बनाया। टीम को जस्टिस मंजीव शुक्ला (14) और जस्टिस पंकज भाटिया (13) ने सधी हुई शुरुआत दी।

इसके बाद बाद जस्टिस राजन राय ने 11, जस्टिस मसूदी ने 22 और जस्टिस शमीम अहमद ने 13 रन का योगदान किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन 12.1 ओवर में 102 रन ही बना सका।

टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। सिर्फ मनीष (20), अभिषेक मिश्रा (11), अजय सिंह व शरद तिवारी (12-12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

मैच के बाद लखनऊ एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन (एलएसीए) के अध्यक्ष सीनियर अधिवक्ता एन के सेठ ने पुरस्कार वितरण किए। उन्होंने बताया कि लखनऊ आगामी 6 से 13 अक्टूबर 2024 तक 36वीं आल इंडिया लॉयर्स क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा जिसमें सर्वोच्च न्यायालय सहित देश के विभिन्न हाई कोर्ट की 16 टीमें हिस्सा लेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here