गगनयान अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का सीएमएस में भव्य स्वागत

0
124

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के छात्र एवं गगनयान मिशन के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज एक बार फिर से अपने उस विद्यालय परिसर में पधारे जहाँ एक छात्र के रूप में उन्होंने अपने भावी जीवन के सपनों को संजोया।

शुभांशु शुक्ला उन चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं जिन्हें गगनयान मिशन हेतु इसरो ने चयनित किया है। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन के मार्गदर्शन में सीएमएस छात्रों व शिक्षकों ने बड़े स्नेह व गर्व से सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस में शुभांशु का हार्दिक स्वागत किया,

जिन्होंने अपनी उपलब्धि से न सिर्फ सीएमएस का अपितु लखनऊ व पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया। इस अवसर पर सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस की तत्कालीन प्रधानाचार्या गौरी खन्ना की उपस्थिति सभी के लिए प्रेरणास्रोत रही।

ये भी पढ़ें : टीचर्स ओलम्पियाड : सीएमएस टीचर शिल्पी को इण्टरनेशनल प्रथम रैंक

विद्यालय की वरिष्ठ प्रधानाचार्या ज्योति कश्यप व प्रधानाचार्या शिवानी सिंह ने भी शुभांशु का हार्दिक स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पहले दीप प्रज्वलन के साथ शुभांशु के स्वागत समारोह का शुभारम्भ हुआ।

इस अवसर पर शुभांशु ने अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए सीएमएस की कक्षा से लेकर अन्तरिक्ष की कक्षा तक के यात्रा विवरण को वर्तमान छात्रों से साझा किया।

शुभांशु को गगनयान मिशन हेतु रूस के यूरी गागरिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेन्टर में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है एवं उनकी अभूतपूर्व उपलब्धि हेतु 27 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘एस्ट्रोनॉट्स विंग्स’ सम्मान से नवाजा गया है।

सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर सीएमएस छात्र शुभांशु की अभूतपूर्व उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता जताते हुए कहा कि शुभांशु ने सीएमएस के स्वर्णिम इतिहास में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रो. किंगडन ने कहा कि सीएमएस अपने प्रत्येक छात्र की अन्तर्निहित क्षमताओं को निखारने व उनके सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here