पेड़ लगाने की शपथ के साथ ताइक्वांडो समर कैम्प का हुआ समापन

0
159

लालगंज रायबरेली। पर्यावरण बचाने के लिए दो पेड़ लगाने की शपथ के साथ ताइक्वांडो समर कैम्प का समापन किया गया। इस कैम्प में तीन खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट तथा डान प्रमोशन का प्रमाण पत्र देते हुए बेल्ट बांध कर सम्मानित किया गया। इस भीषण गर्मी में 150 खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो टेक्निकल समर कैम्प में प्रतिभाग किया।

रायबरेली जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा कस्बे के डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय ताइक्वांडो टेक्निकल समर कैम्प में हिमाचल प्रदेश के ताइक्वांडो ट्रेनर सुभाष ठाकुर (सिक्स डान ब्लैक बेल्ट धारक एनआईएस कोच इंटरनेशनल रेफरी) ने फाइट तकनीक, पूमसे के प्रशिक्षण के साथ स्वस्थ रहने के लिए नए तरीके के साथ व्यायाम के टिप्स दिए।

उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए सभी खिलाड़ियों को दो पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई और कैम्प का समापन किया।

कार्यक्रम आयोजक अताउर रहमान ने कहा एसोसिएशन के द्वारा हर वर्ष ऐसे कैम्प का आयोजन किया जाता है और खिलाड़ी इससे लाभ भी प्राप्त करते है। इस कैम्प में दो टाइम सुबह और शाम प्रशिक्षण दिया जा रहा था और भीषण गर्मी में भी खिलाड़ियों ने खूब मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कैम्प के समापन के अवसर पर संतलाल, प्रशांत शुक्ला, मुजफ्फर आलम, डिम्पी तिवारी, पूनम यादव, महताब आलम, सलमान खान, अखण्ड दीप सोनकर, जितेंद्र प्रजापति,अनुराग यादव आदि  मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : लालगंज: तीन दिवसीय ताइक्वांडो टेक्निकल समर कैम्प की शुरुआत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here