वीर वाल्मीकि ने जीते पांच खिताब, सौम्या को दोहरे खिताब

0
203

लखनऊ। लखनऊ जिला टेबुल टेनिस संघ के तत्वाधान में प्रथम जिला रैंकिंग टेबुल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता में वीर वाल्मीकि व गुनगुन साहू ने क्रमश: पुरुष व महिला खिताब जीत लिए।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित यूपीटीटीए के टेबुल टेनिस कांप्लेक्स में आयोजित प्रतियोगिता में वीर वाल्मीकि ने कुल पांच खिताब अपने नाम कर लिए। वीर ने आज पुरुष वर्ग के साथ यूथ बालक अंडर-19, जूनियर बालक अंडर-17, सब जूनियर बालक अंडर-15 का खिताब जीत लिया।

प्रथम जिला रैंकिंग टेबुल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता

वहीं एक दिन पहले वीर वाल्मीकि ने बालक अंडर-13 की विजेता ट्रॉफी जीती थी। दूसरी ओर सौम्या चंद्रा ने दोहरे खिताब अपने नाम किए। वहीं होप्स बालिका अंडर-11 में लखनऊ की उभरती हुई खिलाड़ी वर्तिका सिंह चैंपियन बनीं।

रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग के फ़ाइनल में वीर बाल्मीकि ने आशुतोष सिंह को 11-8, 11-7, 11-9 से हराया। वहीं महिला फाइनल में गुनगुन साहू ने एलिना मिश्रा को 11-8, 11-9, 7-11, 8-11, 11-9 से हराया।

उभरती हुई खिलाड़ी वर्तिका सिंह होप्स बालिका अंडर-11 चैंपियन

यूथ अंडर-19 फाइनल में बालकों में वीर बाल्मीकि ने समर्थ तिवारी को 11-7, 11-6, 11-9 से और बालिकाओं में सौम्या चंद्रा ने एशना अग्रवाल को 11-8, 11-4,9-11, 11-8 से हराया।

जूनियर अंडर-17 फाइनल में बालकों में वीर बाल्मीकि ने आयुष बग्गा को 11-6, 11-5, 11-8 से और बालिकाओं में सौम्या चंद्रा ने साक्षी तिवारी को 11-7, 7-11, 11-8, 7-11, 11-9 से हराया।

सब जूनियर अंडर-15 के फाइनल में बालकों में वीर बाल्मीकि ने लक्ष्य कुमार को 11-5, 11-8, 11-9 से और बालिकाओं में साक्षी तिवारी ने स्वस्ति चंद्रा को 11-8, 9-11, 11-7, 11-8 से हराया।

ये भी पढ़ें : वीर अंडर-13 बालक चैंपियन, वर्तिका बालिका अंडर-11 के फाइनल में

कैडेट अंडर-13 के फाइनल में बालकों में वीर बाल्मीकि ने लक्ष्य कुमार को 11-5, 4-11, 11-8, 11-7 से और बालिकाओं में एशना अग्रवाल ने साक्षी तिवारी को 11-7, 8-11, 11-5, 11-6 से हराया।

होप्स अंडर-11 के फाइनल में बालकों में लक्ष्य कुमार ने अर्पित कुमार को 11-8, 11-6, 11-7 से और बालिकाओं में वर्तिका सिंह ने आद्या गोयल को 11-8, 11-7, 11-6 से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here