फिटनेस रेजीमेंट की जीत, एनडीबीजी इलेवन की 3 रन से हार

0
104

लखनऊ। विनोद सिंह (58) व सौरभ पालीवाल (53) के अर्धशतकों से फिटनेस रेजीमेंट ने द्वितीय फिटनेस रेजीमेंट टी 20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में एनडीबीजी इलेवन को 3 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए। पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर फिटनेस रेजीमेंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 196 रन का स्कोर बनाया।

द्वितीय फिटनेस रेजीमेंट टी 20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट

विनोद सिंह ने 39 गेंदों पर 8 चौके से 58 रन ओर सौरभ पालीवाल ने 24 गेंदों पर 6 छक्के से 53 रन की पारी खेली। अनिल सिंह ने 28 गेंदों पर 2 चौके व 3 छक्के से 42 रन, आदित्य सिंह ने 19 व अतुल सिंह ने नाबाद 12 रन का योगदान किया।

ये भी पढ़ें : डीएसएस की जीत में चमके मोहम्मद शरीफ

एनडीबीजी से अब्दुल फैज अंसारी ने 2 जबकि आजाद प्रताप सिंह व मनदीप सिंह गिल ने 1-1 विकेट चटकाए।जवाब में एनडीबीजी निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 193 रन ही बना सका। मो.जावेद ने 54 गेंदों पर 9 चौके व 1 छक्के से 80 रन बनाए।

गुरबिंदर सिंह (49 रन, 39 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) व अभिषेक पाण्डेय (42 रन, 19 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) ने भी पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। फिटनेस रेजीमेंट से उपेंद्र रावत ने 2 जबकि दीपेश चौहान, विशाल व विनोद सिंह ने 1-1 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फिटनेस रेजीमेंट के विनोद सिंह को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here