उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 10 जून को

0
196

उत्तर प्रदेश। यूपी कबड्डी एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) का पहला सीजऩ 11 जुलाई से 25 जुलाई तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में होगा।

यह घोषणा यूपीकेएल के संस्थापक संभव जैन और एकेएफआई के संयुक्त सचिव और उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के सदस्य विनय कुमार सिंह ने की।

11 जुलाई से नोएडा में आयोजन, 8 टीमें लेंगी हिस्सा

संभव जैन ने कहा कि हम इस प्रतिष्ठित लीग को लेकर रोमांचित हैं। हमारा लक्ष्य कबड्डी को बढ़ावा देना और प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को अपना कौशल दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

उन्होंने ने बताया कि लीग में कुल 8 टीमें – यमुना योद्धा, नोएडा निन्जा, काशी किंग्स, अवध रामदूत, ब्रज स्टार्स, संगम चैलेंजर्स, अयोध्या वॉरियर्स और गंगा किंग्स ऑफ मिर्जापुर हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी होंगे जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश और भारत के अन्य क्षेत्रों से कुल 120 प्रतिभागी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें : फ्यूचर हैंडबॉल चैंपियन टैलेंट हंट : महिला हैंडबॉल लीग करेगी उभरते खिलाड़ियों की खोज

संभव जैन ने बताया कि यूपीकेएल ने राष्ट्रीय प्रसारण भागीदार के रूप में सोनी स्पोट्र्स के साथ साझेदारी की है जिसका मकसद कबड्डी को भारत के हर कोने में पहुंचाना है।

इससे इस खेल के प्रशंसकों में बढ़ोतरी होगी। वहीं यूपीकेएल के स्पोर्ट्स एंबेसडर राहुल चौधरी ने कहा कि यह प्रतियोगिता कबड्डी खिलाड़ियों के लिए पेशेवर स्तर पर प्रदर्शन और अनुभव हासिल करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

विनय कुमार सिंह ने बताया कि यूपीकेएल के लिए 10 जून को नोएडा के सरोवर होटल में खिलाड़ियों की मेगा नीलामी होगी। इसके अलावा यूपीकेएल ट्रॉफी टूर 2024 की रूपरेखा भी तैयार की गई है जिसके तहत 20-25 दिनों की अवधि में ट्रॉफी को उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक प्रमुख शहरों में प्रदर्शित होगी।

इनमें प्रमुख रुप से लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, झांसी, आगरा, मथुरा, नोएडा जैसे शहर हैं। इससे युवाओं में कबड्डी के प्रति जागरूकता और उत्साह पैदा होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here