बिहार पुलिस का कमाल, 2 लाख के इनामी निलेश राय का पुलिस मुठभेड़ में अंत

0
113

बिहार एसटीएफ की सूचना पर बुधवार को बिहार एसटीएफ, यूपी एसटीएफ एवं यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 02 लाख का इनामी कुख्यात वांछित अपराधकर्मी निलेश राय, पिता-गोपाल राय, गांव-बारो रामपुर टोला, थाना-गड़हरा, जिला-बेगूसराय पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।

बेगूसराय व उसके आसपास के क्षेत्रों में आतंक फैलाना चाहता था कुख्यात अपराधी निलेश राय

उक्त अपराधी पर बेगूसराय, बरौनी रेल पुलिस एवं जसीडीह (झारखण्ड) के थानों में 16 से अधिक गम्भीर कांड दर्ज हैं, जिनमें हत्या, डकैती के साथ हत्या, रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट एवं पुलिस पर हमला जैसे कई गंभीर अपराध शामिल हैं। इसके विरुद्ध बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा 02 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस पर शुरू कर दी थी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में हुआ ढेर

बिहार एसटीएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी निलेश राय की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ पिछले एक सप्ताह से पश्चिमी यूपी में कैम्प कर रही थी। यह भी सूचना प्राप्त हुई की उक्त अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इसकी सूचना यूपी एसटीएफ को दी गई।

उक्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु मुजफ्फरनगर (यूपी) जिलान्तर्गत रतनपुर थाना क्षेत्र में बिहार एसटीएफ, यूपी एसटीएफ एवं यूपी पुलिस के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को देखकर उक्त अपराधी निलेश राय एवं उसके गैंग ने पुलिस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी,

जिसके उपरांत आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में उक्त अपराधी निलेश राय को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया, तथा इलाज के क्रम में स्थानीय अस्पताल में मृत्यु हो गयी।

छापेमारी के दौरान  निलेश राय व उसके गैंग ने शुरू कर दी थी फायरिंग

इसके गैंग के अन्य साथी भागने में सफल रहे। पुलिस मुठभेड़ में बिहार एसटीएफ का एक जवान एवं यूपी एसटीएफ का एक जवान भी घायल हो गया, जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। उक्त घटना के संबंध में यूपी पुलिस के द्वारा विधिवत् कार्रवाई की जा रही है।

बता दें, कुख्यात अपराधकर्मी निलेश राय साल 2006 से लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उक्त अपराधी द्वारा वर्ष 2014 में बेगूसराय जिला के गढ़हरा थानान्तर्गत प्रमोद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बेगूसराय जिले में खौफ का पर्याय बन चुका था निलेश राय

वर्ष 2015 में तेेघड़ा थानान्तर्गत कन्हैया सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुनः वर्ष 2016 में मृतक कन्हैया सिंह की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 2016 में इस अपराधी के द्वारा बेगूसराय के फुलवरिया थानान्तर्गत डकैती के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें : Bihar Police Good work : 3 लाख के इनामी कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव का अंत

ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिहार पुलिस का सोशल मीडिया सेंटर ‘फर्स्ट रिस्पॉन्डर’

फरवरी, 2024 में भी बेगूसराय जिला बल के साथ निलेश राय का मुठभेड़ हुआ था, जिसमें उक्त अपराधी के द्वारा की गई अंधाधुन्ध फायरिंग में एक आम व्यक्ति को गोली लगी थी और वह घायल हो गया था। उस मुठभेड़ के दौरान निलेश राय भागने में सफल रहा था।

अपराधी के पास से बरामद
  • रेगुलर पिस्टल (9 एमएम ) -01
  • पिस्टल (315 एवं .32 बोर का) -02
  • जिंदा कारतूस -19
  • कई राउन्ड खोखा
  • मोटरसाईकिल -01
  • अन्य सामान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here