लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मो.शरीफ (77 रन, 2 विकेट) के आलराउंड खेल से डीएसएस ने द्वितीय फिटनेस रेजीमेंट टी 20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में फिटनेस रेजीमेंट को 81 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
द्वितीय फिटनेस रेजीमेंट टी 20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर डीएसस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 237 रन का विशाल स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज शिवेंद्र शुक्ला के 8 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद अर्शी ने 39 व जीशान अजहर ने 31 रन बनाए।
मो.शरीफ ने 34 गेंदों पर 13 चौके व 1 छक्के से नाबाद 77 रन और आयुष अग्रवाल ने मात्र 19 गेंदों पर 2 चौके व 7 छक्के से नाबाद 59 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारियां खेल टीम को मजबूती दी। फिटनेस रेजीमेंट से इंदर, अतुल सिंह व उपेंद्र रावत को 1-1 विकेट मिले।
ये भी पढ़ें : सुशील के कमाल से मेहता क्लब फाइनल में
जवाब में फिटनेस रेजीमेंट की टीम 18.4 ओवर में 156 रन ही बना सकी। मयंक ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। आदित्य सिंह ने 27, विनोद सिंह ने 25 व विशाल ने 16 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
डीएसएस से शाद खान ने 3 व मो.शरीफ ने 2 विकेट चटकाए। सईद, अजहर खान, अंकुर व शिवेंद्र शुक्ला को 1-1 विकेट मिले।