मुरादाबाद की अंशिका व संभल की आयुषी ने शानदार खेल दिखाते हुए जीते स्वर्ण

0
117

लखनऊ। भारत के ग्रामीण अंचलों में आज भी चौपालों पर आपको लोग पंजा लड़ाते हुए मिल जाएंगे। इस ग्रामीण खेल का नजारा शुक्रवार से शुरू हुई 15वीं उत्तर प्रदेश राज्य पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में देखने को मिला।

15वीं उत्तर प्रदेश राज्य पंजा कुश्ती चैंपियनशिप की हुई शुरुआत

पहले दिन कई वर्गो के मुकाबले खेले गए जिसमें सब जूनियर बालिका 40 किग्रा में मुरादाबाद की अंशिका ने मुरादाबाद की ही परिणीता को हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं सब जूनियर बालिका 60 किग्रा के फाइनल में संभल की आयुषी सागर ने मुरादाबाद की ओजस्वी को हराकर स्वर्णिम सफलता हासिल की।

लखनऊ वासियों को चौक स्थित जवाहर लाल नेहरु राष्ट्रीय युवा केंद्र में उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित तीन दिवसीय चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अतिथि तरुण गाबा (आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ रेंज) ने खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी लेकर व पंजा लड़ाकर किया।

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को अपने आर्शीवचन में इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेल में सिर्फ अभ्यास नहीं काम आता है, उसके साथ तकनीक की जानकारी होना भी जरुरी है जिसकी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पर दबाव बनाने में भी अहम भूमिका होती है।

उन्होने आगे कहा कि आप पूरे यूपी से यहां तक आए है और आपको इसी हौसले के साथ कड़ी मेहनत करनी है ताकि आप आगे बढ़ सके। आप में से कुछ यहां जीतेंगे तो कुछ हारेंगे, जीतने वाले और आगे जाकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। वहीं जो हारे है उनको अपनी कमजोरियों पर मंथन करते हुए आगे अभ्यास की रणनीति बनानी होगी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पंजा कुश्ती के राष्ट्रीय निर्णायक सुखबीर सिंह रंधावा (पंजाब) व अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टर पूनम तिवारी की भी गरिमामयी मौजूदगी रही। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता नजमुल हसन रिजवी (सचिव यूनिटी कॉलेज) ने की।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथिगण व प्रतिभागी टीम में शामिल खिलाड़ियों का स्वागत उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन के महासचिव डा.वीपी सिंह ने किया।

आयोजन सचिव एके सक्सेना (उप महासचिव, उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन व महासचिव उत्तर प्रदेश नान ओलंपिक एसोसिएशन) ने समारोह का संचालन करते हुए चैंपियनशिप के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की।

ये भी पढ़ें : लखनऊ की 23 सदस्यीय टीम 15वीं उत्तर प्रदेश राज्य पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में करेगी प्रतिभाग

इस अवसर पर जिला पंजा कुश्ती एसोसिएशन लखनऊ के सचिव मुकेश बहादुर व अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव सहित आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, संयोजक योगेंद्र चौधरी, महेश लाल व राजेश कुमार वर्मा, दामिनी गुप्ता, असलम शेर खान, सुशील कुमार व अन्य मौजूद थे।

पहले दिन के परिणाम
  • सब जूनियर बालिका 40 किग्रा:-
    स्वर्ण : अंशिका गोस्वामी (मुरादाबाद), रजत : परिणीता दीक्षित (मुरादाबाद)
  • सब जूनियर बालिका 60 किग्रा:-
    स्वर्ण : आयुषी सागर (संभल), रजत : ओजस्वी राणा (मुरादाबाद), कांस्य : वंशिका (मुरादाबाद)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here