सचिन के 8 विकेट, सेंचुरी स्पोर्ट्स सोसायटी क्वार्टर फाइनल में

0
164

लखनऊ। सचिन (8 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत सेंचुरी स्पोर्ट्स सोसायटी ने अभ्युदय यूथ प्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के कम स्कोर के मुकाबले में ओम स्पोर्ट्स को 8 विकेट से हराते हुए शानदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

सीएसएस क्रिकेट अकादमी के मैदान पर ओम स्पोर्ट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में मात्र 52 रन पर सिमट गयी। आर्यन ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए। उनके बाद अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

अभ्युदय यूथ प्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता

ओम स्पोर्ट्स के बल्लेबाजों के पास सचिन की आग उगलती गेंदों का कोई जवाब नहीं दिया था जिसके चलते चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। सचिन ने अपने स्पैल में 6 ओवर में 2 मैडन के साथ मात्र 10 रन दिए और आठ विकेट की सफलता प्राप्त की।

जवाब में सेंचुरी स्पोर्ट्स सोसायटी ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन बनाकर मैच जीत लिया। अथर्व कुमार गुप्ता ने 12 रन जोड़े। फिर अमृत्य कृष्ण रंजन ने नाबाद 21 व देवराज बघेल ने नाबाद 8 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। ओम स्पोर्ट्स से अफरोज खान व अमन पटेल को 1-1 विकेट की सफलता मिली।

ये भी पढ़ें : आदित्य व शिवांश ने गुरुकुल क्रिकेट अकादमी को दिलाई जीत

मैन ऑफ द मैच सेंचुरी स्पोर्ट्स सोसायटी के सचिन चुने गए। प्रतियोगिता में लखनऊ से अर्जुन क्रिकेट अकादमी, एसडीएस क्रिकेट अकादमी व गुरुकुल क्रिकेट अकादमी पहले ही अंतिम आठ में स्थान सुरक्षित कर चुकी है।

क्वार्टर फाइनल में सेंचुरी स्पोर्ट्स सोसायटी बनाम एसडीएस क्रिकेट अकादमी व अर्जुन क्रिकेट अकादमी बनाम गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के मध्य मुकाबले होंगे। इन टीमों के मध्य मुकाबले से जीत के बाद दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। वहीं सेमीफाइनल की दो अन्य टीमों का फैसला प्रयागराज में आयोजित प्रतियोगिता के माध्यम से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here