किक बॉक्सिंग ट्रेनर डिप्लोमा कोर्स : पहले दिन ततामी इवेंट के बारे में दिए टिप्स

0
169

लखनऊ। कोचिंग में तरीकों में आए बदलाव व नए नियमों व तकनीक में परिवर्तन के साथ यूपी में किक बाक्सिंग के प्रशिक्षकों की नई पौध को तैयार करने के मकसद से यूपी किक बॉक्सिंग ट्रेनर डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत शुक्रवार से हो गई।

किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ओलंपिक सभागार, कैसरबाग में आयोजित दो दिवसीय कोर्स का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने किया।

पहले दिन ततामी इवेंट (फाइट-मैट पर) के बारे में जानकारी दी गई जिसमें किक और पंच के प्रहार से अंक अर्जित करने के बारे में बताया गया। किक बॉक्सिंग के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के विस्तृत नियमों के बारे में प्रतिभागी कोचों को प्रशिक्षित किया गया।

ये भी पढ़ें : यूपी किक बॉक्सिंग ट्रेनर डिप्लोमा कोर्स 21 जून से

पहले दिन प्रशिक्षण सत्र की कमान अंतर्राष्ट्रीय रेफरी अरविंद शेरवालिया व राष्ट्रीय कोच मोहम्मद अब्दुल सलाम ने संभाली। इस कोर्स के दूसरे दिन शनिवार 22 जून को प्रतिभागी कोचाें की परीक्षा होगी जिसके उत्तीर्ण प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व कोच लाइसेंस वितरित किए जाएंगे।

डिप्लोमा कोर्स का समापन 22 जून को शाम 5 बजे होगा जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय होंगे। समापन समारोह की अध्यक्षता किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here