पूर्वी विधानसभा के विधायक ने दिया “ध्यान से ज्ञान, योग से निरोग” का नारा

0
77

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूर्वी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक ओपी श्रीवास्तव ने योग कार्यक्रम में शामिल लोगों को “ध्यान से ज्ञान, योग से निरोग” का नारा दिया। उन्होंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद भारत में एक बार फिर से लोगों ने योगाभ्यास करना शुरू किया।

योग भारत की ऋषि परंपरा की देन है, पूरी दुनिया आज इसका लाभ ले रही : ओपी श्रीवास्तव

उन्होंने कहा कि योग भारत की ऋषि परंपरा की देन है, पूरी दुनिया आज इसका लाभ ले रही है। अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर योग को ख्याति दिलाने में भारत की अग्रणी भूमिका है। हम सबको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करना चाहिये।

इंदिरानगर सेक्टर-25 स्थित स्वर्ण जयंती स्मृति विहार पार्क में योग दिवस के मौके पर सुबह 6 बजे बड़ी संख्या में पूरब विधानसभा की जनता और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

योग वास्तव में वसुधैव कुटुम्बकम के मूलमंत्र को चरितार्थ भी करता है : ओपी श्रीवास्तव

आयुष विभाग की ओर से आयोजति कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे पूर्वी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेे अपने पहले संयुक्त राष्ट्र संघ की यात्रा में योग को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान दिलाई, उनके शुरू किये गये प्रयासों से ही योग दिवस को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी गई।

योग में शामिल लोगों ने लिया योग से निरोगी होने का संकल्प

आज सात करोड़ से ज्यादा लोग इसे अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बना चुके है। योग से निरंतर मानवता का विकास हो रहा है, योग का सीधा मतलब है एक दूसरे को जोड़ना, एक को दूसरे से जोड़ना,

व्यक्ति को व्यक्ति से जोड़ना, व्यक्ति को समाज से जोड़ना, जातियों को जोड़ना, वर्गों को जोड़ना, धर्मों को जोड़ना, संस्कृतियों को जोड़ना, और पूरे विश्व के देशों को आपस में जोड़ना। योग वास्तव में वसुधैव कुटुम्बकम के मूलमंत्र को चरितार्थ भी करता है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्मृति पार्क में आम जनमानस के साथ योगाभ्यास किया

कार्यक्रम में बाबू जगजीवन राम वार्ड के पार्षद भृगुनाथ शुक्ला व लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड के पार्षद भूपेंद्र शर्मा, पूर्व पार्षद नरेन्द्र देवड़ी, भाजपा नेता जीडी शुक्ला सहित भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष सीता नेगी, महामंत्री रीना चौरसिया, महानगर उपाध्यक्ष महिला मोर्चा शिवा पाण्डेय,

संज्ञा शर्मा, मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार वर्मा, मणिकांत शुक्ला, संदीप पाठक, शशांक शेखर गोल्डी, देवेश उपाध्याय, समाजसेवी शेखर कुमार भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : भाजपा लखनऊ महानगर ने मंडल स्तर पर मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

इसके बाद विधायक ओपी श्रीवास्तव भूतनाथ बाजार स्थित हरिओम पार्क में डॉ समीर कुमार सिंह और आर के जोहरी की ओर से आयोजति योग दिवस कार्यक्र्रम में पहुंचे।

यहां आयोजित मेडिकल कैम्प में उन्होंने ब्लड डोनेशन करने वाले लोगों को मेडल पहनाया और रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया, लोगों को बड़ी संख्या में इस अभियान में जुटने की अपील भी की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here