लखनऊ। उत्तर प्रदेश की महिलाओं को महाराष्ट्र में हुई तृतीय टी-20 नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप फार डेफ के फाइनल में महाराष्ट्र के हाथों दस विकेट की हार के चलते उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। इस मैच में उत्तर प्रदेश ने 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए।
जवाब में महाराष्ट्र ने 5.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 58 रन बनाकर मैच जीत लिया। उत्तर प्रदेश की कप्तान प्रतिमा मिश्रा ने फाइनल में नाबाद 25 सहित पूरे टूर्नामेंट में 89 रन बनाये। प्रतिमा मिश्रा को वुमेन ऑफ दि मैच ट्रॉफी का पुरस्कार मिला। उन्होंने शानदार गेंदबाजी भी की।
ये भी पढ़े : शतरंज प्रशंसकों के ऑनलाइन सुझाव, युवा सितारों ने बोर्ड पर चली चाले
प्रतिमा को दो मैचों में वुमेन ऑफ दि मैच पुरस्कार के रुप में एक-एक हज़ार रुपए का पुरस्कार मिला। उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले मैच में तेलंगाना को हराकर सेमीफाइनल में इंट्री की थी। सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक को हराया था। यह जानकारी बधिर महिला कल्याण फाउंडेशन (यूपी) की अध्यक्ष श्रीमती माधुरी हलवासिया ने दी।