लखनऊ। लखनऊ के शौकत अली को केरल के खिलाफ खेली जानी वाली द्विपक्षीय टी 20 क्रिकेट सीरीज के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दि ब्लाइंड द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दि ब्लाइंड इन इंडिया एवं उत्तर प्रदेश ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाली तीन मैचों की सीरीज के मुकाबले लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 23 व 24 जून को खेले जाएंगे।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मुकाबले, लखनऊ के शौकत अली कप्तान, बांदा के दिनेश उपकप्तान
इस सीरीज के लिए उत्तर प्रदेश के उपकप्तान बांदा के दिनेश कुमार होंगे। सीरीज का उद्घाटन मुकाबला 23 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरा मैच दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक खेला जायेगा। सीरीज का अंतिम मुकाबला 24 जून को सुबह 8:30 बजे से खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें : तैराकों ने जलीय योगा का प्रदर्शन कर सेहतमंद रहने का दिया संदेश
सीरीज का पुरस्कार पुरस्कार वितरण समारोह केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से होगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दि ब्लाइंड के चेयरमैन मुनव्वर अंजार के अनुसार चयनित उत्तर प्रदेश टीम इस प्रकार हैं-
शौकत अली- कप्तान (लखनऊ), दिनेश कुमार- उपकप्तान (बांदा), आदिल (प्रतापगढ़), आदित्य मिश्रा, फैज़ान अंसारी (सिद्धार्थनगर), अंकित राजपूत (इटावा), गोकुल (बाराबंकी), रवि (हरदोई), गौरव (भदोही), बालमुकुंद चतुर्वेदी (मिर्जापुर), मोहम्मद फैसल (अलीगढ़), विक्रम (पन्ना), विकास पासवान (देवरिया), अमित यादव (फतेहपुर), शुभम (हमीरपुर), आरिफ मलिक (शामली)।