लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अर्श मोहम्मद का चयन बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम में कर लिया गया है। यह चैंपियनशिप इंडोनेशिया के योग्यकर्ता में 28 जून से शुरू होगी। इस चैंपियनशिप में भारत की 18 सदस्यीय टीम भाग लेगी जिसमें बांदा के अर्श मोहम्मद बालक युगल में संस्कार सारस्वत के साथ जोड़ी बनाकर उतरेंगे।
भारत मिक्स टीम चैंपियनशिप के ग्रुप सी में मेजबान इंडोनेशिया, वियतनाम और फिलीपींस के साथ है और टीम की निगाह ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रहने पर है।
ये भी पढ़ें : आईएएस सुहास एलवाई का कमाल, बने नंबर वन पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी
इस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयनित खिलाड़ियों में सीनियर नेशनल फाइनलिस्ट तन्वी शर्मा, नेशनल जूनियर रैंकिंग चैंपियन प्रणय शेट्टीगर और महाराष्ट्र की अलीशा नाइक, टॉप रैंकिंग जूनियर प्लेयर ध्रुव नेगी और नव्या कंडेरी भी है।
इस चैंपियनशिप में टीम इवेंट के बाद व्यक्तिगत मुकाबलों की भी शुरुआत होगी। इसके लिए भारत की ओर से बालक व बालिकाओं में चार-चार एकल खिलाड़ी और फिर युगल में बालक, बालिका और मिक्स में दो-दो जोड़ी खिलाड़ियों को उतारेगा।
भारतीय टीम इस प्रकार है:
- बालक एकल: प्रणय शेट्टीगर, ध्रुव नेगी, रौनक चौहान और प्रणव राम एन
- बालक युगल: अर्श मोहम्मद/संस्कार सारस्वत और भार्गव राम अरिगेला/विश्व तेज गोब्बुरू
- बालिका एकल: तन्वी शर्मा, नव्या कंडेरी, अलीशा नाइक और आदर्शिनी श्री एनबी
- बालिका युगल: गायत्री रावत/मनसा रावत और नव्या कंडेरी/रेशिका यू
- मिश्रित युगल: भार्गव राम अरिगेला/वेन्नाला के और वंश देव/श्रावणी वालेकर।