राजस्थानी फीचर फिल्म ‘आवकारा’ को मिला आईफा अवार्ड

0
126

आवकारा फिल्म राजस्थानी फिल्म है। इस फिल्म को लेकर काफी हलचल है। राजस्थान के सुपर स्टार दिनेश राजपुरोहित अपनी अदाकारा से राजस्थानियों का दिल ए दिन धड़काते रहते हैं।

राजस्थानी फिल्म के माध्यम से वे अपनी संस्कृति को बसाने का संदेश देने का काम करते रहते हैं। दिनेश राजपुरोहित की आने वाली फिल्म ‘आवकारा’ को मुंबई में आईफा अवार्ड से फिल्म के निर्माता चंद्रशेखर जांगिड़ और एक्टर डायरेक्टर दिनेश राजपुरोहित को स्नेहा उल्लाल ने अवार्ड देकर सम्मानित किया.

वहा बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी जिसमे स्नेहा उल्लाल ,अभिनेता कबीर दुहान सिंह, शिवांगी वर्मा, मदालसा शर्मा, विझाय बदलनी, हिमानी शिवपुरी, उर्वशी उपाध्याय, ज्योति गऊबा, निर्मल सोनी, विनोद सिंह, शाम माशेलकर मौजूद थे.

‘आवकारा’ फिल्म हॉरर मूवी है लेकिन हॉरर के साथ-साथ इस फिल्म में भरपूर कॉमेडी है। इस फिल्म की शूटिंग जोधपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नाथद्वारा में हुई है।

‘आवकारा’ फिल्म के निर्देशक -दिनेश राजपुरोहित है, इसके निर्माता- चंद्रशेखर जांगिड़, सह-निर्माता- दिनेश बिश्नोई, लेखक- परबत सिंह है।

वहीं कास्टिंग- निराली सोनी, दिनेश राजपुरोहित, पंकज शर्मा, शिवा राणा, अशोक देवड़ा, दिनेश बिश्नोई, परीक्षित शर्मा, अर्जुन शर्मा सत्यप्रकाश जांगिड़ हैं। अभिनेता दिनेश राजपुरोहित को वीरा फिल्म से RIFF से सम्मानित किया गया। इसके अलावा राजस्थान सिने अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें : 25 वर्ष के असम के कलाकार सुशांत दास को मुंबई में मिलेगा आईफा अवॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here