लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के 22 मेधावी छात्रों को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 88 लाख रूपये की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को चार लाख रुपए मिलेंगे।
सीएमएस छात्रों को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु प्रदान की जायेगी। इस स्कॉलरशिप के अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को पाँच वर्षों में कुल चार लाख रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।
इस प्रकार सभी 22 छात्रों को 88 लाख रूपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। सीएमएस राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के इन मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आईएससी (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा-2024 में अपने मेधात्व का अभूतपूर्व परचम लहराते हुए पूरे देश में ‘टॉप वन परसेन्ट’ मेरिट सूची में स्थान अर्जित किया है।
इस प्रदर्शन हेतु विज्ञान की उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया गया है। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। स्कॉलरशिप अर्जित करने वाले मेधावी छात्रों में अग्रिम देव शर्मा, अक्षत अवस्थी,
केशव अग्रवाल, माही गुप्ता, मोहम्मद माज, पार्थ खेमका, मोहम्मद ताहा घयास, वंश वर्मा, विष्णु प्रिया, अभिनव साहू, यश सक्सेना, दशमेश दीप सिंह, कृष्ण अग्रवाल, आयुशेका केसरवानी, स्वयं गर्ग, शाम्भवी सक्सेना, वंश वाजपेयी, यमीना जेहरा, आर्यन जायसवाल, आर्यन जायसवाल, सिद्धार्थ मित्तल जैन, पुष्टि रस्तोगी एवं प्रद्युम्न अग्रवाल हैं।
ये भी पढ़ें : उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्र नवतेज को 79,000 अमेरिकी डॉलर की स्कॉलरशिप