खुले में शराब सेवन एवं रात 10 बजे के बाद बेचने वालों के खिलाफ चली मुहिम

0
67

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त, लखनऊ व जिलाधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत रात 9 बजे से देर रात्रि तक आबकारी निरीक्षकों की पाँच टीमे गठित की गयी।

इसके बाद शहर के विभिन क्षेत्रों में सड़क किनारे खुले में शराब पिलाने व पीने वालों तथा रात्रि 10 बजे के पश्चात मदिरा बेचने वालों के विरुध अभियान चलाया गया।

आबकारी निरीक्षक सेक्टर 1 की टीम द्वारा हज़रतगंज तथा दैनिक जागरण चौराहे के आस पास के क्षेत्रों में तथा आबकारी निरीक्षक सेक्टर 8 व आबकारी निरीक्षक सेक्टर 7 की टीम द्वारा कैसरबाग तथा चारबाग़ क्षेत्र में अभियान चलाया गया।

इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 तथा आबकारी निरीक्षक सेक्टर 9 की टीम द्वारा अलीगंज तथा महानगर क्षेत्र में तथा आबकारी निरीक्षक सेक्टर 6 तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 द्वारा जानकीपुरम क्षेत्र में गश्त की गयी।

गोमती नगर तथा गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक सेक्टर 3, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5 तथा आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4 द्वारा ओपन एयर बार तथा गुमटी आदि से छुपाकर देर रात तक बिक्री करने वालों के विरुध अभियान चलाया गया।

ये भी पढ़े : इंदिरानगर, मुंशीपुलिया में जर्ज़र बिजली पोल बदलेंगे, तारों का जंजाल भी हटेगा

अभियान के दौरान शराब की दुकानों के आस पास लगे ठेलो और ढाभो तथा स्टेशन व बस अड्डे के आस पास के इलाक़ों को विशेष रूप से चेक किया गया।

अभियान के दौरान आबकारी नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 5 अभियोग पंजीकृत किए गए। सड़क किनारे खुले में शराब पिलाने और पीने वालों तथा देर रात्रि तक शराब बिक्री करने वालों के विरुध चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here