लखनऊ के लक्ष्य कुमार होप अंडर-11 बालक चैंपियन

0
157
फोटो साभार : गूगल

लखनऊ। लखनऊ के लक्ष्य कुमार ने ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के साथ होप अंडर-11 बालक वर्ग का खिताब जीत लिया।

दूसरी ओर आगरा की अंशिका मिश्रा ने कैडेट अंडर-13 बालिका, गौतमबुद्ध नगर की समृद्धि शर्मा ने सब जूनियर बालिका अंडर-15 और आगरा पहल गुप्ता ने होप्स अंडर-11 बालिका वर्ग का खिताब जीत लिया।

प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट

इसी के साथ लखनऊ की गुनगुन साहू ने महिला क्वार्टरफाइनल जबकि लखनऊ के आयुष बग्गा और वीर वाल्मीकि ने यूथ अंडर-19 बालक क्वार्टर फाइनल में इंट्री की।

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी परिसर में खेली जा रही चैंपियनशिप में होप्स अंडर-11 बालक फाइनल में लखनऊ के लक्ष्य कुमार ने गाजियाबाद के विक्रम दुबे को 11-8, 11-4, 11-5 से हराकर जीत दर्ज की।

इससे पूर्व सेमीफाइनल में लक्ष्य कुमार (एलकेओ) ने गौतमबुद्ध नगर के अनघ सुद्रियाल को और विक्रम दुबे ने तत्सत सांडिल्य को हराया था।

होप्स अंडर-11 बालिका फाइनल में आगरा की पहल गुप्ता ने प्रयागराज की अंशिका गुप्ता को 4-11, 11-8, 5-11, 11-8, 13-11 से हराया। इससे पूर्व सेमीफाइनल में अंशिका गुप्ता ने गाजियाबाद की अनन्या सिंह को और पहल गुप्ता ने गाजियाबाद की प्रिशा मनुजा को हराया था।

कैडेट अंडर-13 बालिका फाइनल में आगरा की अंशिका मिश्रा ने गौतमबुद्ध नगर की श्रेया कुकरेती को 12-10, 11-9, 11-9 से हराया। इससे पूर्व सेमीफाइनल में अंशिका मिश्रा ने आगरा की पहल गुप्ता को ओर श्रेया ने गौतमबुद्धनगर की नायला नासा को हराया था।

सब-जूनियर अंडर-15 फाइनल में गौतमबुद्ध नगर की समृद्धि शर्मा ने प्रयागराज की शालिनी देवी को 11-13, 11-6, 12-14, 11-6, 11-7 से हराया था। इससे पूर्व सेमीफ़ाइनल में शालिनी देवी ने लखनऊ की एशना अग्रवाल को और समृद्धि शर्मा ने लखनऊ की साक्षी तिवारी को हराया था।

जूनियर अंडर-17 बालिका क्वार्टर फाइनल में गाजियाबाद की अनिका गुप्ता , अवनी त्रिपाठी, सुहानी महाजन व आगरा की श्रेया अग्रवाल ने जीत दर्ज की। महिला प्री क्वार्टरफाइनल में लखनऊ की गुनगुन साहू, गौतमबुद्ध नगर की आरती चौधरी, प्रयागराज की सृष्टि जयसवाल, वैष्णवी धुरिया, गाजियाबाद की सुहानी महाजन, अनिका गुप्ता, अवनी त्रिपाठी और दिशा ने जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें : लखनऊ की एशना व साक्षी सब जूनियर अंडर-15 बालिका सेमीफाइनल में

यूथ अंडर-19 बालक प्री क्वार्टर फाइनल में लखनऊ के आयुष बग्गा ने आगरा के श्री सारस्वत को 11-3, 11-4, 15-13 से और लखनऊ के ही वीर बाल्मीकि ने गाजियबाद के प्रवर पांडेय को 11-7, 11-7, 11-7 से हराया।

इसके साथ ही कानपुर के अद्वित गुप्ता, सुल्तानपुर के शिवम चौरसिया, इटावा के अनय राज वर्मा, गाजियाबाद के अर्चित जैन, रौनक सिंह, अणर्व अर्नव पनवार ने जीत दर्ज की। यूथ अंडर-19 बालिका प्री क्वार्टर फाइनल में गाजियाबाद की दिशा, यशिका तिवारी, अनिका गुप्ता, अवनी त्रिपाठी, सुहानी महाजन, गौतमबुद्ध नगर की तृषा और आगरा की परी सिंह व वान्या बंसल ने जीत दर्ज की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here