लखनऊ फुटबॉल लीग –2024 : पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए युवा क्लब ने जीता मुकाबला

0
91

लखनऊ। बारिश की फुहारों के बीच गेंद पर कब्जे की जद्दोजहद, पिछड़ने के बाद फिर वापसी और मैच में जीत भी, उम्मीद के मुताबिक लखनऊ फुटबॉल लीग –2024 का उद्घाटन मुकाबला काफी रोमांचक रहा।

चौक स्टेडियम में खेली जा रही लीग के पहले मैच में युवा क्लब ने वोल्वस क्लब को 2–1 से हराया। मैच का शुरुआती गोल वोल्वस क्लब से अभि सिंह ने 21वें मिनट में दागा।

फिर युवा क्लब ने वापसी के लिए जोर लगाया और बिकल लिम्बु द्वारा 35वें और समीर राय द्वारा 69वें मिनट में गोल से जीत अपनी झोली में डाल ली।

दूसरे मैच में लखनऊ सिटी क्लब ने मिलानी क्लब को 3–0 से पराजित किया। लखनऊ सिटी क्लब की ओर से रोहन ने चौथे जबकि यश राज ने 12वें व 16वें मिनट में गोल किए।

ये भी पढ़ें : लखनऊ फुटबॉल लीग –2024 : युवा क्लब और वोल्वस क्लब के बीच पहला मुकाबला

इससे पूर्व उद्घाटन पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नू ने किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सबसे सीनियर कोच सपन राय (भारतीय खेल प्राधिकरण) एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के डीके धवन सहहित कई राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच मौजूद रहे।

लीग में सोमवार को सतसन क्लब और लखनऊ यूथ क्लब के बीच शाम 3 बजे से और आर ए ब्वायज क्लब और लखनऊ चीफ क्लब के बीच शाम 4:30 बजे से मैच खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here