लखनऊ। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव अवसर पर क्रीड़ा भारती द्वारा सम्पूर्ण राष्ट्र की अभिनव अर्चना कार्यक्रम के अन्तर्गत मोटरसाइकिल यात्रा द्वारा “राष्ट्र प्रदक्षिणा सह वंदना” का कार्यक्रम सम्पूर्ण देश में एक साथ एक समय पर 225 स्थानों से 75- 75 मोटरसाईकिल के ग्रुप की कुल 18 हजार किलोमीटर की प्रदक्षिणा एक साथ शुरू हुई।
लखनऊ जिले में ये यात्रा के डी सिंह बाबू स्टेडियम से शुभारम्भ हुई। सर्वप्रथम भारत माता पूजन हुआ फिर सामूहिक राष्ट्र गान का गायन हुआ। इस राष्ट्र वंदना उपक्रम की संक्षिप्त जानकारी के सभी को क्रीड़ा भारती की शपथ दिलाई गई।
ये भी पढ़े : खिलाड़ियों ने किया स्वदेशी मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू का दमदार प्रदर्शन
इस दौरान क्रीड़ा भारती स्थानीय पदाधिकारी गोविंद पांडेय, अवनीश सिंह एवं अनुज तिवारी के उद्बोधन के पश्चात मुख्य अतिथि गिरीश यादव ( खेल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) का उद्बोधन हुआ। वन्दे मातरम गायन के प्पश्चात यात्रा प्रारंभ 8.56 पर शुभारम्भ हुई। भयंकर गर्मी के बावजूद इस कार्यक्रम में जिले युवा, खिलाड़ी, कोच, खेलप्रेमी व राष्ट्रभक्त ने खुल कर सहभागिता की।