नई दिल्ली/कोलकाता: गत चैंपियन मोहन बागान सुपर जायंट (एमबीएसजी), 27 जुलाई, 2024 को कोलकाता के विवेकानन्द युबा भारती क्रिरंगन (वीवाईबीके) में 133वें इंडियन ऑयल डूरंड कप के उद्घाटन मैच में कश्मीर के डाउनटाउन हीरोज एफसी से भिड़ेगा।
डूरंड कप आयोजन समिति ने आधिकारिक ग्रुप स्टेज फिक्स्चर जारी किया
मैच भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे शुरू होगा। ग्रुप चरण के मैच 18 अगस्त को एमबीएसजी के कड़े प्रतिद्वंद्वी और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के साथी इमामी ईस्ट बंगाल (ईईबी) के बीच प्रसिद्ध कोलकाता डर्बी के साथ समाप्त होंगे, जिसे ग्रुप ए के अंतिम मैच के रूप में वीवाईबीके में रखा गया है।
133वें इंडियनऑयल डूरंड कप के सभी 43 मैचों का सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारण किया जाएगा और साथ ही SonyLiv ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी लाइवस्ट्रीम किया जा सकेगा।
जहां ग्रुप ए, बी और सी के मैच कोलकाता में वहीं पहली बार कुछ मैच जमशेदपुर में खेले जाएँगे, जिसमें ग्रुप डी के मैच शामिल हैं। मेजबान जमशेदपुर एफसी का मुकाबला बांग्लादेश आर्मी फुटबॉल टीम से होगा, जो टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने वाली दो विदेशी टीमें में से एक है।
🚨 𝐓𝐡𝐞 𝐦𝐮𝐜𝐡 𝐚𝐰𝐚𝐢𝐭𝐞𝐝 𝐅𝐈𝐗𝐓𝐔𝐑𝐄𝐒 𝐚𝐫𝐞 𝐨𝐮𝐭!! 🚨#Fixtures #DurandCup2024 #IndianOilDurandCup #133rdEditionofDurandCup #ManyChampionsOneLegacy #IndianFootball pic.twitter.com/eTAkGX5uz2
— Durand Cup (@thedurandcup) July 12, 2024
ग्रुप ई के मैच 30 जुलाई को कोकराझार में शुरू होंगे, जिसमें स्थानीय टीम बोडोलैंड एफसी का मुकाबला आईएसएल टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से होगा। शिलांग, जो पहली बार इंडियनऑयल डूरंड कप की मेजबानी भी करेगा, ग्रुप एफ के पहले मैच में मेजबान शिलांग लाजोंग एफसी 2 अगस्त, 2024 को नेपाल की त्रिभुवन आर्मी फुटबॉल टीम से भिड़ेगा।
𝐈𝐧𝐭𝐫𝐨𝐝𝐮𝐜𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐭𝐞𝐚𝐦𝐬 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩 𝐀, 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩 𝐁, & 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩 𝐂, 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝟏𝟑𝟑𝐫𝐝 𝐄𝐝𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧𝐎𝐢𝐥 𝐃𝐮𝐫𝐚𝐧𝐝 𝐂𝐮𝐩!#DurandCup2024 #IndianOilDurandCup #133rdEditionofDurandCup #ManyChampionsOneLegacy #IndianFootball pic.twitter.com/0wqA6p8Wfi
— Durand Cup (@thedurandcup) July 12, 2024
कोलकाता में वीवाईबीके और किशोर भारती क्रिरांगन, जमशेदपुर में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कोकराझार में एसएआई स्टेडियम और शिलांग में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम टूर्नामेंट स्थल होंगे।
कुल 24 टीमों को छह समूहों में विभाजित किया गया है, जिसमें छह ग्रुप टॉपर और दो सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी।
ये भी पढ़ें : डूरंड कप टूर्नामेंट की ट्रॉफियों का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया अनावरण
ये भी पढ़ें : चार शहर करेंगे मेजबानी, 133वां इंडियन ऑयल डूरंड कप 27 जुलाई से