17वीं बीबीडी बी डिवीजन लीग : यूपी टिम्बर की जीत में प्रियांशु श्रीवास्तव का शतक

0
215
प्रियांशु श्रीवास्तव

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच प्रियांशु श्रीवास्तव (नाबाद 160) की शतकीय पारी की बदौलत यूपी टिम्बर ने 17वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग में क्रिकेट प्रमोशन ग्रुप (सीपीजी) को 164 रन से मात दी।

दूसरी ओर अन्य मुकाबलों में रुद्रांश क्रिकेट क्लब ने नकवी स्पोर्टिंग को 104 रन से और सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने यूनिटी क्रिकेट अकादमी को 58 रन से मात दी। जयपुरिया मैदान पर यूपी टिम्बर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 297 रन का स्कोर बनाया।

सलामी बल्लेबाज मोहित यादव ने 87 गेंदों पर 8 चौकों से 81 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। प्रियांशु श्रीवास्तव श्रीवास्तव ने 97 गेंदों पर 17 चौके और 7 छक्के से नाबाद 160 रन बनाए। सीपीजी से सुदीप पटेल को दो विकेट मिले।

प्रियांशु श्रीवास्तव

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट प्रमोशन ग्रुप 36 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन ही बना सका। टीम से सलामी बल्लेबाज अभिषेक कुमार (44 रन) और अभय श्रीवास्तव (35) के बाद प्रथुल मेहता (नाबाद 19) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। यूपी टिम्बर से यासिर तारिक ने चार विकेट जबकि  आतिफ साजिद और शौर्य सिंह ने दो-दो विकेट झटके।

सेंट्रल क्लब ने यूनिटी क्रिकेट अकादमी को 58 रन से दी मात

अनिकेत नारायण

लीग के सीएसडी सहारा गोमतीनगर मैदान पर हुए मैच में सेंट्रल क्लब ने मैन ऑफ द मैच अनिकेत नारायण (74 रन, दो विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से यूनिटी क्रिकेट अकादमी को 58 रन से मात दी। सेंट्रल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 242 रन बनाये।

टीम की प्रियांशु पाण्डेय (12) और दिलबाग सिंह (8) की सलामी जोड़ी के जल्द आउट होने के बाद अनिकेत नारायण ने 69 गेंदों पर 7 चौके व दो छक्के से 74 रन की पारी खेली। यूनिटी अकादमी से अमन रिजवी को तीन विकेट जबकि अमन जायसवाल और सैयद अली मुत्तकी को दो-दो विकेट मिले।

जवाब में यूनिटी अकादमी निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 184 रन पर सिमट गयी। टीम से एसएम अकबर रिजवी ने  सर्वाधिक 49 रन का योगदान किया। सेंट्रल क्लब से  सत्यम पाण्डेय को तीन विकेट और अनिकेत को दो विकेट मिले।

रुद्रांश क्लब 104 रन से विजयी

रुद्रांश क्लब ने डॉ अखिलेश दास स्टेडियम पर खेले गये मैच में नकवी स्पोर्टिंग को 104 रन से हराया। रुद्रांश क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 280 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नकवी स्पोर्टिंग  निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here