लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ शिक्षिका डा.सुनीता पाण्डेय को टीचिंग-लर्निंग में सृजनात्मकता व नवीनता के उच्च मानक स्थापित करने हेतु ‘एजुप्रिन्योरशिप अवार्ड-2024’ से सम्मानित किया गया है।
अभी हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में बोट कम्पनी के सीईओ अमन गुप्ता ने डा. सुनीता पाण्डेय को यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
डा.सुनीता पाण्डेय ने वर्तमान दौर में छात्रों की क्षमताओं को समझते हुए शिक्षण पद्धति में नवीनता को अपनाया है और टीचिंग-लर्निंग हेतु सकारात्मक वातावरण बनाने में महती भूमिका निभाई है। खन्ना ने बताया कि यह सम्मान शैक्षिक प्रक्रिया में उत्कृष्टता एवं नवीनता के उनके प्रयासों को और मजबूती प्रदान करेगा।
सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस उपलब्धि हेतु डा.सुनीता पाण्डेय को हार्दिक बधाई दी। सीएमएस शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है।
ये भी पढ़े : सीएमएस छात्र आर्यांश को सबसे प्रतिभाशाली छात्र का खिताब
सीएमएस शिक्षकों ने विद्यालय के 65 वर्षीय शैक्षिक सफर में कई आयाम स्थापित किए हैं जिस पर सिर्फ लखनऊवासियों को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश व देश को गर्व है।
इन्हीं विद्वान शिक्षकों की बदौलत सीएमएस अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा देकर उन्हें चुस्त एवं संतुलित व्यक्तित्व का धनी, मानव जाति के लिए ईश्वर का उपहार एवं टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए प्रयत्नशील है।