पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों के लिए कैरियर काउंसिलिंग कार्यशाला आयोजित

0
114

लखनऊ। पुलिस मार्डन स्कूल, कमिश्नरेट लखनऊ / गोमतीनगर लखनऊ के साथ पीएसी परिवार के मेधावी छात्र/छात्राओं के रोजगार, समग्र विकास व उज्ज्वल भविष्य हेतु एक दिवसीय कैरियर काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के प्रेक्षागृह में किया गया।

 

कार्यशाला का शुभारंम्भ मुख्य अतिथि श्वेता गुप्ता (सदस्या वामा सारथी, पत्नी आशुतोष कुमार पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय यूपी) ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

कार्यशाला पर्यवेक्षण ज्योति धारीवाल (अध्यक्षा स्थानीय वामा सारथी) पत्नी अतुल शर्मा सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत मुख्य अतिथि श्वेता गुप्ता एवं स्थानीय अध्यक्षा ज्योति धारीवाल के साथ उपस्थित समस्त सारथी सदस्या एवं वाहिनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वाहिनी परिसर में छायादार व फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।

 

यह कार्यशाला वामा सारथी अध्यक्षा डिम्पल वर्मा पत्नी प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक यूपी लखनऊ एवं उपाध्यक्षा नीता पाण्डेय पत्नी सुजीत पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी यूपी के निर्देशन में आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें : पुलिस परिवार के छात्र व छात्राओं की कैरियर काउंसिलिंग 14 जुलाई को

इस कार्यशाला में देश एवं प्रदेश की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं के विषय विशेषज्ञों द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा, इंजीनियरिंग सेवा, चिकित्सा सेवा, भारतीय सेना सेवा, स्पोर्ट्स, एयर होस्टेस, बैकिंग सेवा एवं संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (एसएससी) इत्यादि क्षेत्रों में पुलिस मॉर्डन स्कूल, गोमतीनगर एवं पुलिस लाइन्स लखनऊ के बच्चों के साथ-साथ पीएसी परिवार के बच्चों को रोजगार के उपलब्ध अवसर के वारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के सहायक सेनानायक धर्मेन्द्र सिंह यादव, सैन्य सहायक रणजीत यादव, आदि अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण व बड़ी संख्या में पुलिस मॉर्डन स्कूल के बच्चे उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here