ट्रैप व डबल ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ टीम ने जीता गोल्ड

0
98

लखनऊ। 47वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में ट्रैप व डबल ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ की टीम ने गोल्ड व सिल्वर मैडल जीत कर शहर का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया। विगत चार वर्षों से लगातार लखनऊ की ट्रैप व डबल ट्रैप टीम स्वर्ण पदक जीतती आ रही हैं।

पाँच वर्षों से लगातार रहा गोल्ड पर कब्ज़ा :  विक्रम राय

नई दिल्ली स्थित डॉ.कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर गत 5 से 14 जुलाई तक चली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में लखनऊ की डबल ट्रैप ने इटावा की टीम को भारी अंतर से हरा कर स्वर्ण व रजत पदक पर कब्ज़ा क़ायम रखा।

अवध राइफ़ल शूटिंग एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष पीकेराय ने टीम के खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए बताया कि इस वर्ष 2024 स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में संस्था में कुल 16 मैडल आये हैं।

इसमें 8 स्वर्ण, 4 रजत व 2 कस्य पदक हैं। इसी क्रम में .22 बोर राइफ़ल शूटिंग में अनूप कुमार (पीपीएस ) ने दो स्वर्ण व एक सिल्वर मैडल पर निशाना लगाते हुए जीत घोषित की।

ये भी पढ़ें : भारतीय हैंडबॉल टीम ने यूथ व जूनियर पुरुष आईएचएफ ट्रॉफी में जीते दोहरे खिताब

उन्होंने बताया कि लखनऊ से 18 शूटरों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें अमित अग्रवाल,विक्रम राय,जमाल अज़गर राणा, प्रशांत चौरसिया,संजय शीतल प्रसाद सिंह , अज़लान ,लक्ष्मी सिंह,ऋषभ,अनुभव,आदित्य,देव, अकबर, शाहनवाज, इस्मित ,शक्ति,आदि ने प्रतिभाग किया।

अवध राइफ़ल शूटिंग एकेडमी के सचिव विक्रम राय ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी संस्था में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शूटरों ने बड़े ही जोश के साथ ट्रैप ,डबल ट्रैप ,राइफ़ल व पिस्टल में मैडल जीत कर लखनऊ शहर का नाम रौशन किया हैं।

उन्होंने कहा कि स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता सभी जीते हुए खिलाड़ी अब प्री- नेशनल व नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी में लग गए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में शूटिंग रेंज पर और भी आधुनिक सुविधाएं देने की तैयारी चल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here