बॉक्स ऑफिस पर सोमवार का दिन दोनों नई रिलीज फिल्मों के लिए दुखदायी रहा है। सरफिरा जहां पहले से ही टिकट खिड़की पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है, सोमवार को इसे तगड़ा झटका लगा है। फिल्म की कमाई में -72% से अधिक की गिरावट आई है।
कमल हासन की इंडियन 2 का भी हाल फर्स्ट मंडे टेस्ट में बुरा है। पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड 109 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म की कमाई चौथे दिन -80% घट गई है। 19वें दिन प्रभास और अमिताभ बच्चन की कल्कि 2898 एडी की कमाई भी -76% घटकर 3.85 करोड़ रह गई है।
सुधा कोंगारा के डायरेक्शन में बनी सरफिरा की हालत इस वक्त सबसे अधिक खराब है। फिल्म में अक्षय कुमार की बड़ी तारीफ हो रही है, अफसोस कि यह भी उनकी लगातार फ्लॉप फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल होने की कगार पर है। पहले वीकेंड में इस फिल्म ने जैसे-तैसे 12 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था।
वीकेंड खत्म होते ही इसकी हवा टाइट हो गई है। सोमवार को चौथे दिन सरफिरा ने महज 3.85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन अब देश में 13.45 करोड़ रुपये है।
सरफिरा वर्ल्डवाइड कलेक्शन में खास कमाल नहीं दिखा पाई है। इसने 4 दिनों में वर्ल्डवाइड 19.27 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। इसमें से विदेशों में इसने महज 3.30 करोड़ रुपये कमाए हैं।
सोमवार को फिल्म की ऑडियंस ऑक्यूपेंसी 11% रही है। यह हाल तब है, जब पीवीआर-आईनॉक्स में फिल्म का टिकट खरीदने पर एक चाय और दो समोसे का ऑफर है। अफसोस कि यह दर्शकों को रिझा नहीं पा रही है।
कमल हासन की इंडियन 2 का हाल चौंकाने वाला है। रविवार को देश में 15.35 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस एक्शन फिल्म ने चौथे दिन सोमवार को 3.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसमें से तमिल भाषा में 2 करोड़ रुपये, हिंदी में 35 लाख और तेलुगू में 65 लाख रुपये की कमाई हुई है। इंडियन 2 का टोटल कलेक्शन देश में 62.15 करोड़ रुपये है।
इंडियन 2 को हिंदी में हिंदुस्तानी 2 के नाम से रिलीज किया गया है। अफसोस की दूसरी साउथ इंडियन फिल्मों की तरह शंकर के डायरेक्शन में बनी इंडियन 2 हिंदी के दर्शकों को रिझा नहीं सकी है। हिंदी में इस फिल्म ने चार दिनों में सिर्फ 4.25 करोड़ रुपये कमाए हैं।
इंडियन 2 साल 1996 में रिलीज इंडियन का सीक्वल है। कमल हासन की इस फिल्म में सिद्धार्थ, काजल अग्रवाल और रकुल प्रीत सिंह भी हैं। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 4 दिनों में 113.55 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। इसमें से 41 करोड़ रुपये की कमाई विदेशी सरजमीन पर हुई है।
ये भी पढ़े : कई जगहों पर सरफिरा का शो कैंसिल, पहले दिन नहीं चला फिल्म का जादू