लखनऊ। मेरठ की टीम ने लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को बारिश से बाधित मैच में सीएएल ग्रीन को वीजेडी मैथड से 96 रन से हराया। सीएसडी सहारा गोमतीनगर के मैदान पर खेले गए मैच में मेरठ ने पहले बल्लेबाजी शुरू की लेकिन 5.4 ओवर मे बारिश के कारण मैच रूक गया।
लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट
मैच दोबारा शुरू करने पर अंपायरों ने ओवरो मे कटौती करते हुए मैच 36 ओवर कर दिया गया। इसमें मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 223 रन बनाये और वीजेडी मैथड से सीएएल ग्रीन को 225 रन का लक्ष्य मिला लेकिन सीएएल ग्रीन 26.3 ओवर में 128 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़े : सीएएल ब्लू की जीत में कृतुराज व कृतज्ञ का कमाल
मैन ऑफ द मेच मेरठ के हर्ष त्यागी चुने गए जिन्होंने 41 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी हासिल किए। उन्हें उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन महिला क्रिकेट विंग की चेयर-पर्सन एवं चयनकर्ता श्रीमती प्रियंका शैली मिश्रा ने पुरस्कृत किया।
दूसरी ओर सहारा स्टेट क्रिकेट मैदान जानकीपुरम पर रायबरेली व कौशांबी के मध्य खेला जाने वाला मैच बारिश के चलते हो नहीं हो सका और दोनो टीमों को एक-एक अंक दिए गए ।