सीए इलेवन ने जीता होली रमजान टी20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट

0
130

लखनऊ। सीए इलेवन ने होली रमजान टी20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी फाइनल में सुपर नोवा को 75 रन से हराकर अपने नाम कर ली।

डीडब्लूएस द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में सीए इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 188 रन बनाए। निचले क्रम पर आकाश अग्रवाल ने 24 गेंदों पर 8 चौके व 1 छक्के से सबसे ज्यादा 48 रन बनाए।

सिद्धांत अग्रवाल ने 38, हर्षित गोयल ने 35 व आकाश सिंह ने 24 रन का योगदान किया। सुपर नोवा से जसमीत सिंह व वाकिफ हुसैन ने 2-2 जबकि अरुण सिंह ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में सुपर नोवा 18.2 ओवर में 113 रन ही बना सका।

जसमीत सिंह ने 26, अभय उपाध्याय ने 19, देवेश ने नाबाद 15 रन और रिजवी ने 14 रन बनाकर ही प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों का प्रतिरोध किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सीए इलेवन से सचिन यादव ने 3 विकेट चटकाए। रोहित बजाज व प्रभाकर राय ने 2-2 जबकि आकाश अग्रवाल, शशांक व अश्विनी जायसवाल ने 1-1 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र सरकार समर्थित प्रो गोविंदा लीग 2024 की मेजबानी करेगा ठाणे

विशेष पुरस्कार:-
  • प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ कमल श्रीवास्तव (एचआरसीसी सीडीआरआई)
  • सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज – प्रतीक भाटिया (लखनऊ स्ट्राइकर)
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – मोहम्मद दानिश (करियर)
  • सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर – श्याम थापा (लखनऊ स्ट्राइकर)
  • सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक – जसमीत सिंह (सुपर नोवा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here