लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को आज सुबह जेल से रिहा कर दिया गया। जेल के बाहर आते ही वहां मौजूद पार्टी के मौजूद पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर जोरदार ढंग स्वागत किया।
लक्ष्मण टीला मुक्ति संकल्प यात्रा मामले में हुई थी गिरफ्तारी
ज्ञातव्य हो कि बीते 22 मई को हिन्दू महासभा की निकाली जाने वाली लक्ष्मण टीला संकल्प यात्रा के रद होने के बावजूद प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को हिरासत में रखने के बाद जेल भेज दिया था। वहीं उनकी गिरफ्तारी की खबर फैलते ही गुडम्बा थाने के समक्ष हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया था।
आज शाम रिहाई के वक्त अगवानी करने पहुंचे हिन्दू महासभा के वरिश्ठ पदाधिकारियों में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, प्रदेश संयोजक पंकज तिवारी, उपाध्यक्ष डा.एमके अग्रवाल, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव, लखनऊ जिला युवक इकाई के अध्यक्ष अंशुमान त्रिवेदी, हिन्दूवादी नेता शिवपूजन दीक्षित, सिद्धार्थ दुबे-महामंत्री, महन्त योगेन्द्र दास, श्रीराम तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरिओम शर्मा उपाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
ये भी पढ़े : हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी गिरफ्तार, भेजे गये जेल
जेल से बाहर आने के बाद लाव लश्कर के साथ हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सीधे कुर्सी रोड स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे। जहां पहले से मौजूद सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जिन्दाबाद नारों के साथ स्वागत किया।
प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को रिहा किये जाने पर हिन्दू महासभा की जिला महिला इकाई की अध्यक्ष डा. कुमुदलेखा सिंह, संगठन मंत्री पुष्पा मिश्रा, महामंत्री पद्मिनी सिंह, मंत्री अभिलाषा यादव, सुलेखा सिंह व ममता, उपाध्यक्ष नैना राजपूत, अनीता यादव, कामिनी, अनीता वर्मा व पार्वती सिंह एवं मंडल अध्यक्ष पुष्पा सिंह सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने भी स्वागत करते हुये कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी की अगुवाई में हिन्दू महासभा और तेजी के साथ कार्य को आगे बढ़ायेगी