राष्ट्रीय पंजा कुश्ती में पदक विजेता यूनिटी कालेज की रबाब फातिमा व अन्य खिलाड़ी सम्मानित

0
160

लखनऊ। मुम्बई में सम्पन्न राष्ट्रीय पंजा कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ का नाम रौशन करने के लिये जिला पंजा कुश्ती संघ द्वारा होटल विश्वनाथ चारबाग में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इसमे इन सभी खिलाड़ियों को ट्राफी प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये तथा शाल भेंट की गई। इसके अतिरिक्त नकद राशि भी प्रदान की गई। यूनिटी कालेज की रबाब फातिमा ने राष्ट्रीय पंजा कुश्ती चैम्पियनशिप जो मुम्बई में 29 जून से 1 जूलाई 2024 तक आयोजित की गई थी।

उसमे प्रदेश की टीम में लखनऊ का यूथ कैटेगरी में प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त सीनियर वर्ग में राजेश वर्मा श्री योगेन्द्र चौधरी एवं कृष्ण अवतार गुप्ता ने भी स्वर्णपदक प्राप्त किये।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंजा कुश्ती के चेयरमैन डा. अनिल कुमार पटेल (आईएफएस) ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुए स्वदेशी खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।

विशेष अतिथि के रूप में यूनिटी कालेज के सचिव नजमुल हसन रिज़वी ने स्वदेशी खेलों के महत्व पर बल देते हुए अधिक से अधिक प्रतिभागिता हेतु विद्यालयों की टीमों को शामिल करने के लिये कहा।

ये भी पढ़ें : दमदार प्रदर्शन से आजमगढ़ के उत्कर्ष सिंह बने चैंपियन ऑफ चैंपियंस

ये भी पढ़ें : राजेश वर्मा ने नेशनल आर्मस्पोर्ट्स में जीता स्वर्ण पदक

यूपी नान ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट ए.के. सक्सेना ने सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन से सम्बद्ध विभिन्न खेलों की जानकारी साझा की तथा जिला पंजा कुश्ती एसोसिएशन द्वारा विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किये जाने की सराहना की और कहा कि इससे दूसरे बच्चे भी उत्साहित हो कर अधिकाधिक सख्या मे इस खेल से जुड़ेंगे।

इस कार्यक्रम में यूनिटी कालेज के प्रधानाचार्य  दीपक मैथ्यूज़, जिला इकाई के वाइस चेयरमैन टीबी सिंह एवं एस.हक़, भगवान प्रसाद पटेल, अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव, सचिव मुकेश बहादुर तथा ट्रेजरार अजय कुमार श्रीवास्तव के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा पदक विजेताओं का उत्साहवर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here