विश्व के 30 देशों की छात्र टीमों ने दिखाई अपने-अपने देशों के लोकनृत्यों की अनुपम छटा

0
78

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल के आमन्त्रण पर लखनऊ पधारे 30 देशों की छात्र टीमों ने आज सायं सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित ‘साँस्कृतिक संध्या’ में अपने-अपने देशों के लोकनृत्यों की मनोहारी छटा प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस ‘रंगारंग साँस्कृतिक संध्या’ का आयोजन सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय इण्डिया इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन (इण्डिया आईएमसी-2024) के प्रतिभागी छात्रों व प्रख्यात गणित विशेषज्ञों के सम्मान में किया गया।

इण्डिया आईएमसी-2024 का आयोजन 27 से 31 जुलाई तक सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है जिसमें 30 देशों के 1000 से अधिक छात्र व गणित विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस अवसर पर विश्व के विभिन्न देशों से पधारी छात्र टीमों ने न सिर्फ अपनी कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया एवं अपने देश की संस्कृति व सभ्यता से भी दर्शकों को रूबरू कराया। रंग-बिरंगी वेष-भूषा में सजे-धजे इन छात्रों के कलात्मक प्रदर्शन से दर्शक अभिभूत हो गये और सभी ने तालियां बजाकर छात्रों का खूब उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन भावी पीढ़ी को समाज का सभ्य व सुसंस्कृत नागरिक बनाने में महती भूमिका निभाते हैं।

इण्डिया आईएमसी-2024 की संयोजिका एवं सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने विभिन्न देशों से पधारे छात्रों व उनके टीम लीडरों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि नृत्य संगीत के इस शानदार कार्यक्रम के माध्यम से एकता, शान्ति व सौहार्द की जो लौ प्रवाहित हुई, वह सारे विश्व को आलोकित करेगी।

सीएमएस के जन-सम्पर्क अधिकारी श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि इस रंगारंग साँस्कृतिक संध्या में बोलिविया, बोत्सवाना, बुल्गारिया, बांग्लादेश, कनाडा, चीन, साइप्रस, हाँगकाँग, इण्डोनेशिया, किर्गिस्तान, कोरिया, मकाउ, मलेशिया, मैक्सिको, मंगोलिया, नेपाल, पेरू, फिलीपीन्स, रोमानिया,

साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, ताइवान, तजाकिस्तान, थाईलैण्ड, ट्यूनीशिया, युगांडा, उजबेकिस्तान, अमेरिका, वियतनाम एवं भारत की छात्र टीमों ने अपनी कलात्मक व साँस्कृतिक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें : India IMC-2024 : छात्रों के प्रतिभा विकास में होगी अहम भूमिका

ये भी पढ़ें : सीयूईटी में हर्षिता ने 800 में से 800 अंक अर्जित कर बनाया कीर्तिमान

श्री खन्ना ने बताया कि इण्डिया आईएमसी-2024 का पुरस्कार वितरण व समापन समारोह कल 30 जुलाई  मंगलवार को अपरान्हः 2.30 बजे सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर देश-विदेश के विजयी छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here