उत्तर प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल संघ और मोबिलिटी इण्डिया फाउंडेशन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 3 दिवसीय ब्लाइंड फुटबॉल कैम्प दिनांक 29 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक चौक स्टेडियम लखनऊ में चलाया जा रहा है।
इस कैम्प में प्रदेश के विभिन्न जिलो से आए 20-25 वर्ष की आयु वाले दृष्टिबाधित खिलाड़ियों को पंजीकृत किया गया है। यह कैंप मध्य प्रदेश से बुलाए गए संजीव मंडल फुटबॉल कोच की देखरेख में चलाया जा रहा है और अब तक 16 खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए चुने गए हैं।
ये भी पढ़ें : बबली नंदा महिला चैंपियन, सीनियर वेटरन में टीपी खरे और वेटरन में देवेंद्र मोहन अव्वल
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ब्लाइंड फुटबाल संघ के अध्यक्ष दिवाकर राय, उपाध्यक्ष इंजीनियर डीपी सिंह, श्रवण कुमार यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संघ के प्रदेश कऑर्डिनेटर मोहम्मद नफीस,
रिहैबिलिटेशन सोसाइटी ऑफ़ द विजुअली इंपेयर्ड, लखनऊ की सीईओ श्रद्धा श्रीवास्तव तथा संघ के सचिव डॉक्टर एवाहिद सिद्दीकी भी मौजूद रहे। यह दृष्टिबाधितजनों हेतु उत्तर प्रदेश में चलाया जाने वाला अब तक का सर्वप्रथम कैंप है।डॉ. सिद्दीकी के अनुसार इस कैंप का समापन 31 जुलाई को चौक स्टेडियम में किया जाएगा।