‘इण्टरनेशनल इण्टरफेथ कान्फ्रेन्स’ की शुरुआत शनिवार से

0
110

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘इण्टरनेशनल इण्टरफेथ कान्फ्रेन्स’ का भव्य उद्घाटन कल 2 अगस्त, शुक्रवार को दोपहर 4 बजे सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। दानिश आजाद अंसारी, राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, उ.प्र., इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।

इजिप्ट के सुप्रीम कन्स्टीटूयशनल कोर्ट के डेप्युटी चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति डा. आदिल ओमर शेरीफ समेत अमेरिका, लेबनान एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे विद्वान, विचारक, दार्शनिक, धर्मावलम्बी व न्यायविद् उद्घाटन समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे।

‘इण्टरनेशनल इण्टरफेथ कान्फ्रेन्स का उद्देश्य ‘विभिन्न धर्मो के बीच समन्वय’ स्थापित कर विश्व एकता के महान लक्ष्य के प्रति पूरे विश्व समाज को जागरूक करना है। यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘वी बिलांग – फॉर पीस मेकिंग’ थीम पर आधारित है।

विश्व एकता व विश्व शान्ति को समर्पित इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य विश्व के विभिन्न धर्मों के बीच संवाद कायम करना, धर्म के आधार पर होने वाली दूरियों को मिटाना एवं संसार में प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ावा देना है।

ये भी पढ़ें : इण्डिया आईएमसी-2024 : जूनियर व सीनियर वर्ग में अमेरिका की छात्र टीम चैंपियन

इस तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश के प्रख्यात विद्वान ‘रिलीजन एण्ड पीस’, ‘रोल ऑफ रिलीजियस इन्स्टीट्यूशन इन प्रमोटिंग सोशल एण्ड इकोनॉमिक डेवलपमेन्ट’, ‘द इम्पॉवरमेन्ट ऑफ यूथ टु बी एजेन्टस हू प्रमोट रिलीजियर हार्मनी’ आदि विषयों पर अपने सारगर्भित विचार रखेंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन की प्रतिभागी कुछ प्रमुख हस्तियों में न्यायमूर्ति डा. आदिल ओमर शरीफ़, डेप्युटी चीफ जस्टिस, सुप्रीम कन्स्टीटूयशनल कोर्ट ऑफ इजिप्ट; डा. डेविड रिस्ले, विचारक, अमेरिका; डा. सैली हम्मूद, विचारक, लेबनान; भृगु पीठाधीश्वर पूज्य गोस्वामी सुशील जी महाराज, राष्ट्रीय संयोजक, भारतीय सर्वधर्म संसद; मौलाना ए आर शाहीन कासमी, जनरल सेक्रेटरी, वर्ल्ड पीस आर्गनाइजेशन, नई दिल्ली; परमजीत सिंह चंडोक, चेयरमैन, गुरूद्वारा श्री बांग्ला साहेब, नई दिल्ली; आदि प्रमुख हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here